Course

जेनेटिक इंजीनियरिंग क्या होती है जेनेटिक इंजीनियर कैसे बने

जेनेटिक इंजीनियरिंग क्या होती है. जेनेटिक इंजीनियर कैसे बने

What is genetic engineering – इस तेजी से बदलती हुई दुनिया में सब चीजें तेजी से बदल रखी है. जिसमें हमारे रहन-सहन खाने पीने से लेकर इस्तेमाल करने वाली चीजों में भी बदलाव आया है. लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी चीजों में बदलाव आया है. जो कि पहले इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होती थी आपने देखा होगा कि पहले के समय में पेड़ पौधे इतने ज्यादा अच्छे नहीं होते थे.

लेकिन आजकल की नई-नई तकनीकों के कारण ऐसी ऐसी किस्म को तैयार किया जा रहा है. जो कि एक ही सीजन में अच्छी फसल देते हैं. इसी तरह से जीव जंतुओं में भी बदलाव आया है. इन सभी चीजों को तैयार करना इतना आसान नहीं होता है. बल्कि इनके पीछे बहुत मेहनत लगती है.

तब जाकर किसी भी चीज की नई किस्म को तैयार किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं. कि इन सभी किस्मों को कौन तैयार करता है. और उनके पीछे किसका हाथ होता है. शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे तो इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही एक फील्ड के बारे में बताने वाले हैं.

इस फील्ड में हम आपको जेनेटिक इंजीनियरिंग के बारे में बताएंगे जेनेटिक इंजीनियरिंग क्या होती है. जेनेटिक इंजीनियरिंग कैसे बने जेनेटिक इंजीनियरिंग क्या-क्या काम करते हैं

जेनेटिक इंजीनियर

किसी भी फील्ड में इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं होता क्योंकि इंजीनियरिंग फील्ड ऐसी फील्ड है. जिसके अंतर्गत बहुत सारी अलग-अलग चीजें आती है. और जेनेटिक इंजीनियरिंग भी इसी फील्ड का हिस्सा है. जिसमें छात्रों को अलग-अलग डीएनए कोड में मौजूद जेनेटिक का इस्तेमाल करके नई नई किस्म को तैयार करने के बारे में अध्ययन करवाया जाता है.

इसके अलावा भी किसी भी फसल व जानवर में आने वाली बीमारी को भी अलग-अलग डीएनए के साथ ही रोग प्रतिरोधक बनाया जाता है. आपने देखा होगा कि पहले एक ही किस्म के ज्यादा पौधे नहीं होते थे.

लेकिन जेनेटिक इंजीनियरिंग के कारण एक ही पौधे की कई अलग-अलग किस्मे तैयार की जा रही है. जिससे पौधों की क्वालिटी भी अच्छी होती है. और उनके फल व फसल भी अच्छी तैयार होती है. इसी तरह से नई नई किस्म के जीव-जंतुओं को अलग-अलग अच्छी क्वालिटी का पैदा किया जा रहा है.

जेनेटिक इंजीनियर पेड़ पौधे जैसी चीजों के ऊपर कठोर रिसर्च करते हैं. और उनकी डीएनए में मौजूद जेनेटिक्स का इस्तेमाल करके ही उनको दूसरी किस्मों में बदला जाता है. जिनसे दो अलग-अलग किस्म के डीएनए के जेनेटिक्स को मिलाकर नई किस्म तैयार की जाती है.

इसी तरह से पेड़ पौधे इंसान या जीव-जंतु की बीमारी को भी ठीक किया जाता है. जिससे किसी बीमारी के पैदा होने और उसके प्रकोप को समझा जाता है. और फिर उसी के हिसाब से सभी चीजों की दवाइयां तैयार की जाती है.

जेनेटिक इंजीनियर कैसे बने

How to Become a Genetic Engineer – यदि आप जीव-जंतु पेड़-पौधे और इंसानों में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं. तो आप इस फील्ड में भी कैरियर बना सकते हैं. जिसके लिए आपको जरनेटर इंजीनियर बना होता है. लेकिन जेनेटिक इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है.

क्योंकि इस फील्ड में आपको रिसर्च बहुत ज्यादा करनी होती है. यदि आप जेनेटिक इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं. तो इसकी शुरुआत आपको 12वीं क्लास से ही करनी पड़ती है. क्योंकि 12वीं क्लास में आपको साइंस विषय के साथ कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होते हैं.

जिसमें आपको बायो केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे विषय में पढ़ना होता है. 12वीं क्लास के बाद में आपको बायो टेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री जैसे विषयों में ग्रेजुएशन करनी होती है. लेकिन इन सभी कोर्स में दाखिला लेने के लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है.

यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं. तो उसके बाद में आपको आसानी से इन कोर्सेज में दाखिला मिल जाता है. इसके अलावा बहुत सारे कॉलेज में यूनिवर्सिटी जैसी है. जो कि आपके 12वीं क्लास के अंकों के आधार पर भी आपको दाखिला दे सकती है. लेकिन इसके लिए आपको 12 क्लास में टॉप करना होता है.

जेनेटिक इंजीनियरिंग प्रकार का होता है. इसमें रेकॉम्बीनैंट DNA,जीन डिलीवरी,जीन एडिटिंग जैसे प्रकार शामिल हैं. इन सभी फील्ड आपको अलग-अलग चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है. क्योंकि जेनेटिक इंजीनियर का फील्ड बहुत बड़ा है.

इस फील्ड में आपको जीव रसायन, इम्यूनोलॉजी, नैनो, बायोइनफॉर्मेटिक्स जैसे विषयो को बारीकी से समझाया जाता है. इन सभी चीजों का ध्यान से पढ़ना जरूरी होता है. क्योंकि यही सभी चीजें आपको इस फील्ड में अच्छा जेनेटिक इंजीनियर बनाती है.

स्किल

किसी भी फील्ड में अच्छा इंजीनियर बनने के लिए आपके अंदर कुछ जरूरी स्किल का होना भी मायने रखता है. इसी तरह से जेनेटिक इंजीनियरिंग में भी आपके अंदर कुछ जरूरी स्किल का होना जरूरी है. जैसे

  • आपका शांत स्वभाव का होना बहुत जरूरी है
  • आपको टीम वर्क करना चाहिए
  • आपको नई-नई चीजें कि सीखने की चाहत होनी चाहिए
  • आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल का होना जरूरी है
  • आपको कंप्यूटर साइंस मैथ जैसे विषयों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
  • आपके अंदर कन्वेंशनल स्किल होनी चाहिए
  • आपको अलग-अलग परेशानियों से बाहर निकलना आना चाहिए
  • आपको ग्राफिक्स या फोटो इमेजिंग की समझ होनी चाहिए

जेनेटिक इंजीनियर क्या करता है?

अच्छा जेनेटिक इंजीनियर बनने के बाद में आपको कई अलग-अलग काम करने पड़ते हैं

  • आपको अलग-अलग जेनेटिक्स की रिसर्च करनी पड़ती है
  • आपको नई-नई जेनेटिक्स की मदद से नई-नई किस्मत को तैयार करना होता है
  • आपको अलग-अलग जेनेटिक्स की मदद से गंभीर बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करने की खोज करनी होती है
  • आपको पेड़ पौधों में लगने वाली खतरनाक बीमारियों को जेनेटिक्स की मदद से प्रतिरोधक बनाना होता है
  • आपको नई नई किस्म के जीव-जंतुओं की नस्ल तैयार करनी होती है
  • आपको खतरनाक बीमारियों के वायरस का पता लगाना पड़ता है
  • आपको दो किस्मों के अलग-अलग जेनेटिक्स की मदद से नई किस्म को तैयार करना होता है

Genetic Engineer Job

कुछ समय पहले तक जेनेटिक इंजीनियर का इतना ज्यादा महत्व नहीं था लेकिन जब से दुनिया में महामारी आई है. तो उसे जेनेटिक इंजीनियर की बहुत मांग बढ़ गई है. क्योंकि जेनेटिक इंजीनियर की ही मदद से इन सभी अलग-अलग महामारियो का इलाज और उन के वायरस का पता लगाया जाता है.

अगर आप एक अच्छे जेनेटिक इंजीनियर बन जाते हैं. तो उसके बाद में आपको कई ऐसे विकल्प मिलते हैं. जहां पर आप जॉब कर सकते हैं. क्योंकि दुनिया में बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं. जो कि आपको हायर कर सकती है.

इन कंपनियों में National Institute of Immunology, Sun Pharmaceuticals Industries Limited, Aspen Pharmacare, Aurobindo Pharma, Lupine, Fresenius Medical Care जैसी कंपनियां शामिल है. इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. तो इस फील्ड में आपको चिकित्सा लेखक, सूचना सुरक्षा अभियंता, जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी जैसे सरकारी विभाग भी मिल जाते हैं. जहां पर आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे वता द्वारा बताई गई जेनेटिक इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button