Video Pad Editor से विडियो का बैकग्राउंड कैसे बदले

Video Pad Editor से विडियो का बैकग्राउंड कैसे बदले

अगर आप आफ्टर इफेक्ट्स के बारे में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसके बारे में बहुत जानकारी मिलेगी , अगर आप वीडियो के द्वारा इस सॉफ्टवेर को सीखना चाहते है तो हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब करे.

अगर आप बिना एडोबी प्रीमियर प्रो के विडियो में से बैकग्राउंड का बदलना चाहते है , तो आज मैं आपको VideoPad एडिटर से विडियो का बैकग्राउंड बदलना बताऊँगा ये सॉफ्टवेर सिर्फ 5 MB का है . और इन्टरनेट से आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है .इसके लिए आपके कंप्यूटर में ज्यादा RAM की जरूरत नहीं पड़ती ये बहुत ही सिंपल सॉफ्टवेर है .

Video Pad Editor से विडियो का बैकग्राउंड कैसे बदले

  • सबसे पहले सॉफ्टवेर को ओपन करे
  • सबसे पहले बैकग्राउंड विडियो को Timeline में add करे
  • फिर उसे बाद ग्रीन स्क्रीन विडियो को ऐड करे
  • ग्रीन स्क्रीन विडियो को सेलेक्ट करे और मेनू में इफेक्ट्स के आप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने न्यू विडो ओपन होगी वंहा ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स को सेलेक्ट करे और उसकी सेटिंग करे
  • ग्रीन स्क्रीन अपने आप हट जाएगी और आपकी विडियो को बैकग्राउंड बदल जायेगा.
  • ज्यादा अच्छे से जानने के लिए विडियो को देखे .

यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

►फेसबुक पेज : HindiGyanBook

►YouTube चैनल : HindiGyanBook

अगर आप वीडियो एडिटिंग के बारे में कुछ भी जानना चाहते है तो निचे कमेंट करके पूछे सकते है .

3 Comments
  1. राज ब्रह्मवंशी says

    sir / video pad editor ka serial key dene ki kripa kre

    1. Hindi Gyan Book says

      vo mere pass nahi h

Leave A Reply

Your email address will not be published.