3g Phone में 4g Sim कैसे चलाये

0

3g Phone में 4g Sim कैसे चलाये

हम सब जानते है की Reliance Jio 4G 5 सितम्बर से पूरी तरह से लोच हो गयी है . और कंपनी सभी को प्रीव्यू ऑफर दे रही जिसमे 90 दिन तक आपको जिओ की सारी सर्विस  बिलकुल फ्री मिलेगी जिसमे आपको इन्टरनेट ,वौइस् कॉल और SMS तक अनलिमिटेड फ्री मिलेंगे .सबसे बड़ी और मजेदार बात ये है की ये सिम आपको बिलकुल फ्री मिलेगी आपको इसके लिए कुछ देनेकी जरूरत नहीं है सिर्फ आपका फ़ोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करता हो तो आप  Reliance Digital Store या Xpress Mini storesसे ये सिम फ्री ले सकते है .jio sim in 3g phone in hindi jio 3g sim card कैसे जियो सिम 3 जी फोन में उपयोग करने के लिए

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने 3g मोबाइल में जिओ 4G सिम को चला सकते है और उसकी सभी सर्विस का मजा अपने मोबाइल में पा सकते है .लेकिन इन ट्रिक्स में आपके फ़ोन को खतरा है तो आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल आपनी जिम्मिवारी पर करे .how to activate jio sim in 3g phone 3 जी फोन में सिम जियो how to use jio sim in 3g phone in hindi

Trick 1# 

सबसे पहले Shortcut Master (Lite) को अपने 3जी फोन पर डाउनलोड  और इंस्टॉल करें।

1. अब इस ऐप को ओपन करे  और इसके मेनू बटन पर क्लिक करे और “App Explorer ” पर क्लिक करे वंहा ‘सर्विस मेनू’ या ‘इंजीनियरिंग मोड’ को सर्च करें।
2. एक बार जब आपको इंजीनियरिंग मोड या सर्विस मेनू का आप्शन  में आपको LTE mode पर क्लिक करे  और फिर इसे सेव कर दें।
3. अब अपने फ़ोन को बंद  करें, अपना एक्टीवेटेड जियो सिम डाले और अपने फ़ोन को स्टार्ट करके देखे की सिग्नल आ रहा है या नहीं .
4. अगर ये ट्रिक  काम न करे  तो आप *#2263# डायल करें और फिर मेनू सेलेक्ट करके क्लिल बैक करें और फिर मेनू सेलेक्ट करें।
5. इसके बाद 0000 एंटर करें और कुछ सेकेंड बाद एक पॉप अप आएगा।
6. इस पॉप अप में UE  सेटिंग्स चुनें. फिर सेटिंग्स-Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band बैंड 40 को सेलेक्ट करें।
7. इसके बाद अपने फोन को बंद करें और फिर एक्टीवेटेड जियो 4जी सिम डाले और इसे शुरू करने के बाद कुछ देर इंतजार करें।
8. कुछ ही मिनटों में आपके फोन पर LTE नेटवर्क दिखने लगेगा।
9. अगर आपके पास भी ऐसी कोई ट्रिक है तो हमे बताये और अगर ये ट्रिक आपको पसंद आये तो शेयर जरुर करे .

Trick 2# 

  • अपने फ़ोन में सिर्फ रिलायंस jio सिम कार्ड डाले .
  • एंड्राइड फ़ोन Xorware 2G/3G/4G Switcher और Xorware 2G/3G/4G Interface PRO  को इनस्टॉल करे .
  • दोनों को इनस्टॉल करना जरुरी है और दोनों को इनस्टॉल करने के बाद Xorware 2G/3G/4G Interface PRO  को ओपन करे .
  • होम स्क्रीन पर आपको 2G Network Mode में आप 4G LTE को सेलेक्ट करे  और 3g network mode को भी 4G LTE सेलेक्ट करे . और apply पर क्लिक करे .
  • अब अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करे . और jio सिम आपके फ़ोन में वर्क करेगी . 4g Network आने में 15 से 20 मिनट तक लग सकती है .

Trick 3# 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MTK Engineering Mode Download करे .

2. फिर इसे ओपन करे और लेफ्ट साइड सेटिंग बार में जाईये .

3. अब  Network में  ” Wcdma GSM + LTE ” select करे .

4. अब अपने फ़ोन को बंद करे

5. अब पहले वाले स्लॉट में Activated जियो सिम डालिए दूसरे स्लॉट खाली रखिये .

6. अब फ़ोन को ओन करिए.

7. फिर से app को ओपन करे और network को ” Wcdma GSM + LTE ” select करे .

अब आप कुछ देर इंतजार करे क्यों कि नेटवर्क मोड में सर्चिंग का आप्शन आ जायेगा और इसके लिए आप आस पास Jio का नेटवर्क भी होना चाहिए जिससे कि कनेक्शन मिल सके .

10 – 15 मिनट की सर्चिंग के बाद आपको होम स्क्रीन पर एक नेटवर्क कनेक्शन एरर का मैसेज मिलेगा उसके बाद आपको Flight Mode करना होगा फिर नार्मल मोड करे .

अब अपने स्मार्टफोन की मैं सेटिंग में जाये और वंहा पर नेटवर्क वाले सेक्शन में जाके सर्चिंग करे आपको जिओ का कनेक्शन मिलने लगेगा उसको सेलेक्ट कर ले .

अब आप किशी भी ब्राउज़र में जेक फास्ट इंटरनेट चला सकते हैं जब तक की मटक इंजीनियरिंग मोड वर्क करेगा आपके मोबाइल में . इसके साथ Calling Feature active करने के लिए My Jio का Jiovoice App download करे .   jio sim 3g mobile support
कैसे 3 जी फोन में जियो का उपयोग करने के लिए

यह भी देखे

No Comments
  1. chandan says

    Sir mera mobile kah version 4.4.2 hai phut bhI jio kah sum nah I cha raha

  2. md babar says

    I want English speaking course

  3. ritvik says

    Yeee trick real me kaam karti h samsung9082 me

  4. बाबूलाल आलङीया says

    अच्छी ट्रिक

  5. बाबूलाल आलङीया says

    good

  6. Ashok says

    Bhai mere me nii ho rha micrmax a06 me

  7. lokesh says

    sir mere pass HTC disire 516 hai ye 4g nahi ho raha hai

  8. Naveen kumar says

    Sir mera mobile aap wala hi h samsung galaxy trend but not work what i do mere no8560991593 h mere main network nai aya jb jio sim dala tb mai whats use karta hu aap kahi bi bata dena kaise

  9. Bharatbhai says

    hi sir
    nice topec

  10. Bharatbhai says

    nice

  11. sumer says

    Jio SIM chalana hai bhai

  12. Khushi says

    Mere mob ka name Lenovo vibe k5 plus h ..ek bar software Jane isme jio sim kam nhi krti ..to kya Aisa krne se krne lgegi .. please reply

  13. Moinul Haque Ansari says

    Sir Mera mobile xionee p5w hai Airtel 4g sim sahi nahi chal Raha hai

  14. Abdul sattar says

    Set mari sim reilince ki ha idea me conward.3g ha jio ho sacra ha batay

    1. Abdul sattar says

      Hurry up please massive ans

  15. Jaibir Singh says

    Softweyar aur hardweyar bhi koi chij hai murkh bana band kar janeman

    1. Vamsi says

      Super

Leave A Reply

Your email address will not be published.