मोबाइल पर Unlimited Free SMS कैसे करे

मोबाइल पर Unlimited Free SMS कैसे करे

आप इस बात को तो जानते ही हैं  आज के समय में इंटरनेट बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है इंटरनेट का इतना इस्तेमाल बढ़ गया है कि कोई भी आदमी इंटरनेट से कहीं पर भी बात कर सकता है कहीं पर भी कॉल कर सकता है क्योंकि इंटरनेट मौजूद होने के कारण लोगों को बहुत ही आसानी हो रही है किसी भी तरह से बात करने के लिए या किसी भी काम को करने के लिए आजकल इतनी बढ़िया बढ़िया ऐप आए हैं जिनसे आप किसी भी तरह से बात कर सकते हैं उसमें आप वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं या फिर चैटिंग भी कर सकते हैं आप मैसेज लिख कर भी भेज सकते हैं आप किसी के पास वीडियो ऑडियो या डॉक्यूमेंट फोटोस कुछ भी तरह किसी भी तरह के कुछ भी चीज भेज सकते हैं.

और इसके साथ साथ आजकल फोन का इस्तेमाल बात करने के लिए तो बहुत कम और मैसेज या किसी के साथ वीडियो ऑडियो कॉल करने के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है क्योंकि आजकल इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है इसलिए लोग फोन पर बातें कम ही करते हैं मैसेज के द्वारा ज्यादा बातें करते हैं.

लेकिन हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि जब भी हम बात करते हैं तो सबसे ज्यादा मैसेज से ही बात की जाती है क्योंकि हम इंटरनेट उपलब्ध होने के कारण किसी भी मैसेजिंग ऐप से मैसेज करके बात ही करते हैं वह चाहे किसी भी तरह का ऐप हो चाहे मेसेंजर ,Facebook WhatsApp,टेलीग्राम या किसी भी तरह का कोई भी ऐप हो लेकिन हम बात ज्यादातर उस पर मैसेज लिख कर ही करते हैं.दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है जोकि आपको मैसेज करने के लिए और साथ ही साथ वीडियो और वॉइस कॉलिंग जैसे ऑप्शन देती.

लेकिन अगर आप इन सभी एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इनके अंदर आपको मैसेज करने या वॉइस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग या किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट भेजने या मंगवाने के लिए आपको सबसे ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह सभी ऐप्स इंटरनेट के बिना नहीं चलती है अगर आप इन ऐप्स को ओपन कर कर करके कुछ भी भेजोगे तो आपको इंटरनेट ऑन करना पड़ता है और अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप किसी भी तरह का मैसेज नहीं तो भेज सकते हैं और ना ही रिसीव कर सकते हैं और यदि आपके पास इंटरनेट वाला मोबाइल फोन नहीं है तो यह आपके लिए किसी भी काम की एप्स नहीं है क्योंकि अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो ही आप इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो यह आपके लिए बहुत बार दिक्कत का कारण बन जाता है इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी जानकारी देंगे जो कि आपके लिए बहुत ही आवश्यक है हम आपको इस पोस्ट में यह बताएंगे कि अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो आप फ्री में टेक्स्ट मैसेज किस तरह से कर सकते हैं जी हां दोस्तों अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो आप फ्री टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं.

Way2sms से Free SMS करे

  1. अगर आप अपने मोबाइल से फ्री में SMS करना चाहता है तो इसके लिए आपको पहले एक Android ऐप इंस्टॉल करनी होगी इसके लिए आप सबसे पहले Google Play Store पर जाएं वहां पर आपको Way2sms नाम से एक ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करनी होगी.
  2. इंस्टॉल करने के बाद अब आप इसे open करे.
  3. Open करने के बाद इसमें आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करनी होगी उसके बाद आप अगले पेज के लिए इस पर क्लिक करें.
  4. Next पेज पर जाने के बाद आप ऊपर left  साइड के मेनू पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद आपको इसमें एक नीचे Sand Free SMS नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  6. फिर आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा वेरीफाई करवाने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर box डालिए और उसके बाद में वेरीफाई ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दीजिए.
  7. इसके बाद आप किसी के पास भी फ्री में अनलिमिटेड SMS भेज सकते हैं यदि आप अपने दोस्त रिश्तेदार के पास फ्री में SMS भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आप इसमें नंबर डालिए और फिर अब टैक्स मैसेज में अपना मैसेज लिखिए उसके बाद आप फ्री में SMS सेंड कर सकते हैं इसके लिए आप  Sand Now पर क्लिक करें आपका SMS सेंड हो जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री उसकी एक खास बात यह भी है कि यह आपके मैसेज को तुरंत भेजता है.

Way2sms वेबसाइट पर जाकर फ्री SMS कैसे करें

यदि आप इस Way2sms  ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसके बिना भी आप अनलिमिटेड फ्री SMS कर सकते हैं उसके लिए आपको Way2sms की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाकर आपको इसके ऊपर अपना एक एकाउंट बनाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा और वेरीफिकेशन ईमेल भी आपको अपने अकाउंट के वेरीफाई करने और मुफ्त SMS करने के लिए इन दोनों की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आप Way2sms वेबसाइट को लॉगिन करें और Sand Free SMS पर क्लिक कर दें. यह आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां पर आपको Way2sms कांटेक्ट ऐड करने के लिए पूछता है उसके बाद आप Sand SMS link पर क्लिक करें जो कि आपको ऊपर होम ऑप्शन के साइड में दिखाई देगा उसके बाद आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का नंबर टाइप करें फिर अपना मैसेज लिखे और उसके बाद सेंड SMS के ऑप्शन पर क्लिक कर दे उसके बाद आप का मैसेज डिलीवर हो जाएगा.

2. 160by2

यह वेबसाइट भी बिल्कुल Way2sms के जैसी है यह बिल्कुल इसकी प्रतिद्वंदी मानी जाती है लेकिन अब इस वेबसाइट को Way2sms ने खरीद लिया है लेकिन इसकी सर्विसेज बिल्कुल अलग है.  इस सर्विस का क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है. तो आप इस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी एक फ्री SMS वेबसाइट है जिस पर आपको अनलिमिटेड फ्री SMS करने के लिए मिलते हैं.

3. Hike

यह भी एक मैसेजिंग ऐप है इस मैसेंजर एप्प आप इंटरनेट के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको बहुत से ऑप्शन उपलब्ध कराती हैं और इसका आप फ्री मैसेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी प्लेटफार्म के ऊपर उपलब्ध है. अगर आप हाइक मैसेंजर के अंदर साइन अप करते हैं तो उसमें आपको 20. SMS का बैलेंस मिलता है और अगर आप किसी अपने दोस्त या रिश्तेदार को Hike मैसेंजर से जुड़ने के लिए मैसेज भेजते हैं तो आपको 50 और मैसेज मिलते हैं. Hike के साथ आप किसी के पास भी मैसेज भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं और आप किसी के मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं तो इसलिए आप hike मैसेंजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको Android, Windows फोन और ब्लैकबेरी पर उपलब्ध मिलता है इसके साथ आप किसी भी तरह के SMS भेज सकते हैं.

इसके अलावा नीचे हम आपको कुछ और तरीके बता रहे हैं जिनसे आप फ्री अनलिमिटेड एसएमएस कर सकते हैं तो आप उनके अंदर रजिस्ट्रेशन करवाएं और फिर आप उनका मजा ले सकते हैं जैसे.

  • AfreeSMS
  • Site2SMS
  • FreeSMS
  • FasttoSMS
  • SendSMSNow
  • 7waySMS

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में sms karne ka tarika, free sms bhejna, free me sms kaise bheje , net se sms bhejna ,
computer se mobile par sms karna, fake sms kaise kare , sms kaise bhejte hain फ्री अनलिमिटेड SMS से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताइए है इसके बारे में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने मोबाइल से फ्री अनलिमिटेड मैसेज कर सकते हैं इसके बारे में हमने आपको कुछ ऐप्स के बारे में बताए और वेबसाइट के बारे में तो यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आप इस जानकारी के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

2 Comments
  1. Rajpal Lodhi says

    sir mujhe wo 10website wali post chahiye de saktet hain please

  2. Meenu says

    Bahut Achha lga best?????? thaks a lot

Leave A Reply

Your email address will not be published.