Sony Sound Forge क्या है कैसे इस्तेमाल करे

Sony Sound Forge क्या है कैसे इस्तेमाल करे

Sony कंपनी का साउंड forge सॉफ्टवेर एक ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप किसी भी ऑडियो की एडिटिंग कर सकते है जैसे की कटाई , स्प्लिटिंग , और आप इफेक्ट्स भी लगा सके है ,ये ऑडी एडिटिंग का बहुत ही सिंपल सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से ऑडियो क्लिप्स की एडिटिंग कर सकते है .

अगर हमें ऑडियो एडिटिंग की जरूरत पड़ती है तो हमें किसी ऑडियो प्रोडक्शन सॉफ्टवेर की जरूरत नहीपड़ती हमारा ऑडियो एडिटिंग का काम ये सॉफ्टवेर बड़ी ही आसानी से कर सकता है .आज मैं इस सोफवारे के ओवरव्यू के बारे में हिंदी में यंहा पर बताऊँगा है और इसे अचे इस्तेमाल कैसे करे सकते है उसके लिए अलग से पोस्ट भी करूँगा .

 

Sony Sound Forge क्या है कैसे इस्तेमाल करे

इसके ओवरव्यू को अच्छे से समझ ने के लिए हम इसके Overviewको 3 हिस्सों में बांट लेंगे जिस से आपको समझने में आसानी होगी और मुझे आपको बताने में भी आसानी होगी .

1. Menu Bar

  • जैसा की हर सॉफ्टवेर में एक menu बार होता है इसमें भी एक मेनू बार है जंहा पर आपको कुछ नए ऑप्शन मिलेंगे और कुछ जो दूसरे सॉफ्टवेर में कॉमन होते है वो भी .
  • Menu बार में आपको इस सॉफ्टवेर के लगभग सभी इफेक्ट्स मिल जायेंगे जो कि ऑडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होंगे.अब इनको कैसे और कंहा इस्तेमाल करना है इसको मैं अलग से बताउगा

2. Tool Bar

  • फिर है इसका टूल बार जंहा पर आपके इस सॉफ्टवेर के टूल दिखाई देंगे जो की ऑडियो एडिटिंग को करने मदद करेंगे और फटाफट ऑडियो एडिटिंग कर सकेंगे .
  • साथ में ही टूल बार में आपको कुछ ऐसे ऑप्शन भी मिलते है जो menu बार में भी होंगे
  • लेकिन टूल बार में इनको इसीलिए दिया गया क्योंकि ये टूल या ऑप्शन हमें ज्यादा बार इस्तेमाल करने पड़ते है .तो इन्हें टूल बार में दिया गया है जंहा से आप इनका इस्तेमाल जल्दी कर सकते है .

3. Workshop

  • Workshop एरिया में आप अपनी ऑडियो एडिटिंग का सारा काम करोगे
  • आपको इसमें ऑडियो इम्पोर्ट करने के लिए सिंपल उतार कर इसमें डालना है आपकी ऑडियो क्लिप सीधे वर्कशॉप एरिया में आपको मिलेंगी जंहा से आप इसकी एडिटिंग कर सकेंगे .

Sony Sound Forge Free Download Here 

यह भी देंखे

इस पोस्ट में इतना ही अगली पोस्ट में इस से आगे बताउंगा की कैसे आप इसमें ऑडियो की एडिटिंग करसकते हो ,अपनी एडिटिंग स्किल को अच्छा बनाने के लिए कौन सी shourtcut कीय का इस्तेमाल कर सकते हो,अगर इसके बारे में कुछ भी पूछना हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे

7 thoughts on “Sony Sound Forge क्या है कैसे इस्तेमाल करे”

  1. Aapne ek song ko remix Kr k bataya tha ” Teri meri Prem kahani hai muskil” Bodyguard movie Ki. To uss me Jo aapne kick use kiya hai. Wo kick kaise banate hai.

  2. Aapne ek song remix Kiya tha tutorial me hi ” Teri meri Prem kahani hai muskil ” Bodyguard movie kA. To uss me Jo kick use kiye hai. Wo kaise banate hai utna hard kick. Ek tutorial iska v bana k daal dijiye nn..plzz

  3. Aapne ek song remix Kiya tha tutorial me hi ” Teri meri Prem kahani hai muskil ” Bodyguard movie kA. To uss me Jo kick use kiye hai. Wo kaise banate hai utna hard kick. Ek tutorial iska v bana k daal dijiye nn..plzz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top