Sweating होने पर क्या करे सिर में बहुत पसीना आने का कारण और उपाय पसीने की बीमारी का इलाज रात को पसीना आने के कारण हाइपरहाइड्रोसिस का आयुर्वेदिक इलाज हाइपरहाइड्रोसिस का घरेलू उपचार गले में पसीना आने का कारण ज्यादा पसीना आने के फायदे पसीना रोकने के घरेलू उपाय
1 Answers
- सिंथेटिक कपड़ों की जगह सूती (कॉटन) कपड़े ही पहनें।
- पसीना रोधक पाउडर का इस्तेमाल करें।
- प्रतिदिन संपूर्ण स्नान ठंडे पानी से करें। गर्मी के दिनों में सुबह-शाम नहाएं।
- स्नान के बाद रुएंदार तौलिए से बदन रगड़ कर पोंछे।
- शरीर की सफाई के लिए नीम युक्त साबुन, दही या मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करें।
- अधिक पसीना आने से रोकने के लिए हाथ-पैरों में कच्चे बैगन का रस लगाएं।
Your Answer