Premature Ejaculation होने के क्या लक्षण है जल्दी मुक्ति समस्या के लिए आयुर्वेदिक दवा शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय दवा शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा शीघ्र स्खलन की आयुर्वेदिक दवा का नाम गोली स्खलन के समय को बढ़ाने के लिए शीघ्र स्खलन का इलाज योग
इस रोग के लक्षणों में शिश्न का योनि में प्रवेश कराते ही वीर्य स्खलित हो जाता है। संभोग क्रिया करने का मौका ही नहीं मिलता। रोग बढ़ जाने पर शिश्न का योनि से संपर्क होते-होते ही स्खलन हो जाता है, फिर अवस्था यह आ जाती है कि स्त्री को आलिंगन में लेने मात्र से वीर्य स्खलन होने लगता है। अनेक बार तो स्त्री का स्मरण करने, छूने से शिश्न में मामूली तनाव आकर जरा से स्पर्श से ही वीर्य स्खलन हो जाता है। इन सब बातों से पुरुष में हीनभावना उत्पन्न होने लगती है और वह अतृप्ति से अरुचि, चिड़चिड़ापन, विरक्ति, उदासीनता, झुंझलाहट, शिथिलता, अवसाद जैसे विकारों का शिकार हो जाता है।