Pregnancy क्या है गर्भ में जीव कब आता है प्रेगनेंसी की जानकारी चाहिए प्रेगनेंसी के लक्षण कितने दिन में दीखते है प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है प्रेगनेंसी के लक्षण अंडा फटने के बाद गर्भावस्था के लक्षण एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण 3 सप्ताह गर्भावस्था के लक्षण
गर्भकाल के 280 दिन यानी पूरे नौ माह दस दिन के दौरान अनेक रोगों के उपसर्ग उत्पन्न होते रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से जी मिचलाना, वमन की इच्छा, वमन होना, मुंह में पानी भर आना, छाती में जलन, सिर भारी होना, चक्कर आना, कमजोरी, खून की कमी, पीठ और कमर में दर्द होना, बेहोशी आना, पैरों में सूजन, ऐंठन, पेशाब थोड़ा-थोड़ा होना, बार-बार पेशाब की हाजत होना, पेशाब में जलन, कब्जियत, दस्त लगना, पैर में अकड़न, दर्द की वजह से नींद न आना, बवासीर, दिमागी अशांति, रक्तस्राव, जननेंद्रिय में खुजली, दिल की धड़कन बढ़ना, ज्वर, मलेरिया आदि मुख्य हैं।