Nightfall क्या होता है नाईट फॉल के नुकसान स्वप्नदोष क्या होता है स्वप्नदोष क्यों होता है इसका इलाज स्वप्नदोष की रामबाण दवा नाईट फॉल के फायदे स्वप्नदोष की सबसे अच्छी दवा नाईट फॉल की दवा क्या है नाईट फॉल की दवा आयुर्वेदिक
दमित कामोत्तेजना के कारण जब स्वप्न में किसी सुंदर नवयुवती के साथ रंगरेलियां ५मनाने, आलिंगनबद्ध होने अथवा उससे संभोग का सफल-असफल प्रयास करने के दौरान वीर्यपात हो जाता है, तो इसे स्वप्नदोष कहते हैं। युवावस्था में महीने में 5-6 बार स्वप्नदोष होना कोई रोग का लक्षण नहीं है, बल्कि ऐसा होना स्वाभाविक प्रक्रिया है। जब शुक्राशय, प्रोस्टेट और अन्य ग्रंथियों से निकलने वाला स्राव शरीर में आवश्यकता से अधिक जमा हो जाता है और स्त्री संभोग या हस्तमैथुन के द्वारा बाहर नहीं निकाला जाता, तो ऐसे में निद्रावस्था में कामुक दृश्य देखकर या वासनात्मक क्रीड़ाएं करके मस्तिष्क स्वयं वीर्य को शरीर से बाहर निकाल देता है। इससे किसी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं होती, बल्कि मानसिक तनाव दूर होकर एक अजीब-सी स्फूर्ति व इंद्रियों में ताजगी आती है।