Malaria होने पर क्या खाए मलेरिया के उपचार की गोली यदि किसी व्यक्ति को मलेरिया हो जाए तो क्या करना चाहिए टाइफाइड मलेरिया में क्या खाना चाहिए मलेरिया के लक्षण हिंदी मलेरिया में कौन सा फल खाना चाहिए टाइफाइड मलेरिया बुखार की दवा बताएं मलेरिया में क्या खाना चाहिए क्या नहीं मलेरिया की जांच कैसे होती है
1 Answers
- जब ज्वर उतरे तब अरारोट, साबूदाने की खीर, बार्ली, चावल का मांड, बिदाना, अंगूर, सिंघाड़ा जैसी हलकी सुपाच्य चीजें खाएं।
- जिस दिन ज्वर आने वाला हो, उस दिन पुराने चावल का भात, सूजी की रोटी, थोड़ा दूध या मछली का शोरबा पिएं।
- कच्चा केला, परवल, बैगन, केले के फूल की सब्जी खाएं।
- गर्म पानी में नीबू निचोड़ कर स्वादानुसार चीनी मिलाकर 2-3 बार पिएं।
- ज्वर आने से पहले सेब खाएं।
- प्यास लगने पर थोड़ा-थोड़ा छाछ पिएं।
- ज्वर में गरम पानी और बाद में गर्म किया ठंडा पानी ही पिएं।
Your Answer