Jaundice होने पर क्या न खाए पीलिया कितने पॉइंट होना चाहिए पीलिया में आम खाना चाहिए कि नहीं पीलिया में दही खाना चाहिए या नहीं पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं पीलिया में अंडा खाना चाहिए पीलिया में दूध पीना चाहिए कि नहीं पीलिया में अनार खाना चाहिए या नहीं पीलिया में कौन सा फल खाना चाहिए
1 Answers
- भारी, गरिष्ठ, घी-तेल में तला, मिर्च-मसालेदार, अधिक नमकीन, खटाई युक्त अचार, सिरके से बने पदार्थ भोजन में न खाएं।
- दूध, घी, तेल, मिठाइयां, बेसन की चीजें, मैदे के व्यंजन, मांस, मछली न खाएं।
- कचालू, अरवी, राई, हींग, गुड़, चना, उड़द की दाल, चीनी आदि से भी परहेज करें।
- चाय, कॉफी, तंबाकू, गुटखा, शराब का सेवन न करें।
- बासी भोजन और अशुद्ध पानी न पिएं।
Your Answer