Heatstroke क्या होता है लू के लक्षण लू लगने पर क्या होता है हीट स्ट्रोक का इलाज लू का क्या अर्थ है दुखते लगने का इलाज Heat stroke लू का इलाज लू लगने के लक्षण व उपचार
जिस प्रदेश में गर्मी ज्यादा ही पड़ती है, वहां ‘लू’ लगना एक आम समस्या होती है। ग्रीष्म ऋतु में तीखी धूप लगने और अत्यंत गर्म वायु के संपर्क में आने से जब किसी व्यक्ति को अनेक तकलीफें उत्पन्न हो जाएं, तो उसे लू लगना कहते हैं। इसमें व्यक्ति के शरीर का तापमान कंट्रोल सिस्टम जवाब दे देता है। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु में शरीर से बार-बार और अधिक मात्रा में पसीना निकलते रहने के कारण पानी, लवणों और स्निग्धता की कमी हो जाती है। इससे रक्त संचार में बाधा पहुंचती है तथा शरीर के तापमान में एकाएक वृद्धि हो जाती है, जिससे अच्छा-खासा व्यक्ति लू की चपेट में आकर बीमार पड़ जाता है। दुर्बल, बूढ़े, शराबी, मधुमेह के रोगी तथा मोटे लोगों को लू ज्यादा लगती है।