Halitosis होने के पर क्या करे ब्रश करने के बाद भी मुंह से बदबू आती है नाक से बदबू आने के कारण और उपाय मुंह से बदबू हटाने की टेबलेट सांस की बदबू के कारण मुंह से बदबू आने का कारण मुंह से बदबू हटाने के घरेलू उपाय मुंह से बदबू हटाने की अंग्रेजी दवा गले से बदबू आने का कारण
1 Answers
- टंग क्लीनर से रोजाना सुबह जीभ की सफाई करें।
- सुबह और सोने से पहले टूथब्रश या मंजन से दांतों की सफाई करें।
- रक्त और पीप आने से रोकने के लिए नीबू का रस और शहद मिलाकर मसूड़ों पर मलें।
- नीबू, पुदीने का रस तथा नमक एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह-शाम कुल्ले करें।
- कभी-कभार लौंग, इलायची, अजवाइन मुलहठी चूसते रहें।
Your Answer