Giddiness Vertigo होने के क्या कारण है चक्कर आना और उल्टी होना घरेलू उपाय खाना खाने के बाद चक्कर क्यों आते हैं सिर भारी होना चक्कर आना चक्कर आने के आयुर्वेदिक उपचार सिर का चक्कर गोली चक्कर आने पर क्या खाएं चक्कर आना और उल्टी होना in english चक्कर आना क्या लक्षण है
चक्कर आने के प्रमुख कारणों में रक्त शर्करा के स्तर में गिरावट, एनीमिया (खून की कमी), रक्तचाप का कम या ज्यादा होना, अत्यधिक मानसिक या शारीरिक परिश्रम से उत्पन्न थकान, मानसिक तनाव, भय, सिर में चोट, हार्ट ब्लाक, हृदय की धड़कन में असामान्यता, कान में वायरल संक्रमण, नजर की कमजोरी में चश्मा न लगाना, मस्तिष्क में रक्त की कमी, नस का फटना, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, खाद्य पदार्थों, दवाओं से एलर्जी, माइग्रेन, उपवास से शारीरिक दुर्बलता, शराब आदि नशीली चीजों का अधिक मात्रा में सेवन आदि होते हैं।