Flatulence होने के क्या लक्षण है गैस की रामबाण दवा गैस की रामबाण दवा पतंजलि गैस की आयुर्वेदिक दवा गैस के लक्षण पेट गैस की टेबलेट खाना खाने के बाद पेट में गैस बनना पेट में गैस बनती है तो क्या खाना चाहिए छाती में गैस के लक्षण
1 Answers
इस रोग में डकारें आना, अपानवायु को बार-बार निकलना जिससे आराम महसूस होना, पेट में गैस भरने से बेचैनी, घबराहट, छाती में जलन, आंतों में गड़गड़ाहट की आवाजें, पेट व पीठ में हलका दर्द, सिर भारी होना, दर्द की शिकायत, दस्त साफ न होना, भूख खुलकर न लगना, आलस्य व थकावट, नाड़ी दुर्बलता, नींद न आना, दिल की धड़कन बढ़ना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं।
Your Answer