Flatulence होने के क्या कारण है पेट की गैस का तुरंत इलाज गैस की रामबाण दवा पतंजलि खाना खाने के बाद पेट में गैस बनना पूरे शरीर में गैस बनना पेट में गैस बनती है तो क्या खाना चाहिए गैस के लक्षण पेट गैस की टेबलेट पेट में गैस बनने वाली चीजों के नाम
1 Answers
पेट में गैस बनने के प्रमुख कारणों में असंयमित तथा अनियमित आहार-विहार करना, चाय, कॉफी, शराब, धूम्रपान की लत, अधिक खट्टे, तीखे, मिर्च-मसालेदार, गरिष्ठ पदार्थ खाना, रात्रि जागरण करना, समय पर न सोना, पानी कम पीना, परिश्रम बिल्कुल न करना, मानसिक तनाव, चिंता, शोक में डूबे रहना, प्राकृतिक वेगों को रोकना, भोजन में सलाद का सेवन न करना, चना, मटर, उड़द, मूंग, आलू, मसूर, चावल आदि का भोजन में अधिक सेवन, कब्ज की शिकायत, बेमेल भोजन करना आदि होते हैं।
Your Answer