Epistaxis होने के क्या लक्षण है नाक से खून आने पर देसी इलाज नाक से खून आने की आयुर्वेदिक दवा नाक से खून आने का कारण क्या है नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है नाक से खून आने के कारण और उपाय खून बंद करने की दवा नकसीर का घरेलू इलाज नकसीर की होम्योपैथिक दवा
1 Answers
इस रोग में नाक से खून आने से पहले सिर में दर्द, चक्कर आना, भारीपन महसूस होना आदि लक्षण प्रकट होते हैं। खून प्रायः लाल चमकदार होता है। कभी-कभी नाक का खून पेट में चला जाता है और फिर उलटी के रूप में निकलता है या खांसी के रूप में मुंह से निकलता है। हाथ-पैरों में दाह, अरुचि, दुर्बलता आदि लक्षण भी देखने को मिलते हैं।
Your Answer