Epilepsy होने पर क्या करे मिर्गी के दौरे आने पर क्या करना चाहिए क्या मिर्गी संक्रामक रोग है पतंजलि में मिर्गी की दवा मिर्गी कितने प्रकार की होती है मिर्गी के दौरे में क्या नहीं खाना चाहिए मिर्गी हॉस्पिटल इन इंडिया क्या मिर्गी का इलाज संभव है मिर्गी की एलोपैथिक दवा
1 Answers
- नियमित रूप से सुबह-शाम खुली हवा में घूमने जाएं।
- दौरा पड़ने के बाद चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारें।
- पूर्ण विश्राम कराने के लिए रोगी को करवट से लिटाएं। तंग कपड़ों के बटन खोल दें। तकिया लगाकर सिर ऊंचा कर दें।
- कमर का पट्टा, टाई, जूते सभी ढीले कर दें।
- दांतों के बीच संभव हो, तो चम्मच आदि कोई साफ चीज फंसा दें, जिससे जीभ न कटे।
- हाथ-पैरों को रगड़ कर या अन्य उपाय से गर्म रखें।
- शुद्ध हवा रोगी को मिले, ऐसा इंतजाम करें ।
Your Answer