Constipation क्या है पुरानी कब्ज के लक्षण कब्ज क्या है लक्षण कब्ज के नुकसान गैस और कब्ज की आयुर्वेदिक दवा कब्ज के लक्षण एवं उपचार कब्ज को जड़ से इलाज कब्ज का रामबाण इलाज पतंजलि गैस और कब्ज की दवा
1 Answers
सुबह या आदत के अनुसार शाम को भी निश्चित समय पर शीघ्र और पूरी तरह शरीर से मल विसर्जन न होना कब्ज का रोग माना जाता है। यदा-कदा यह रोग सभी को हो जाता है, लेकिन इससे रोजाना परेशान रहना निश्चय ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। निरंतर कब्ज की शिकायत बनी रहने से शरीर और मन दोनों पर दुष्प्रभाव तो पड़ता ही है, बवासीर, भगंदर, साइटिका, फिशर आदि रोग भी जकड़ लेते हैं। इसीलिए कब्ज को विभिन्न रोगों की जड़ कहा जाता है।
Your Answer