Asthma होने पर क्या करे अस्थमा को जड़ से इलाज इन हिंदी अस्थमा की देशी दवा Patanjali अस्थमा दूर करने का मंत्र क्या अस्थमा फैलता है अस्थमा का आयुर्वेदिक इलाज क्या दमा संक्रामक रोग है अस्थमा में क्या नहीं खाना चाहिए अस्थमा की होम्योपैथिक दवा
1 Answers
- एलर्जी का पता करके उससे सदा बचें।
- प्राणायाम करें, जिससे श्वास नली और फेफड़ों में जमा कफ निकल जाएगा।
- दौरा पड़ने पर पैर गर्म पानी में रखें।
- घर की सफाई के वक्त मुंह पर मास्क या रूमाल लगाएं।
- चिंता का समाधान निकालकर सदा प्रसन्न रहने का प्रयत्न करें।
- एक लहसुन की कली पीसकर एक चम्मच सरसों के तेल में मिला लें और चुटकी भर सेंधा नमक डाल कर हलका गर्म करके सीने और पीठ पर मालिश कर दें। ऊपर से गर्म कपड़ा लपेट दें।
Your Answer