Asthma होने के क्या लक्षण है दमा के लक्षण अस्थमा को जड़ से इलाज इन हिंदी दमा की आयुर्वेदिक दवा अस्थमा की होम्योपैथिक दवा अस्थमा की देशी दवा अस्थमा के लिए आहार अस्थमा की देशी दवा Patanjali क्या अस्थमा फैलता है
1 Answers
इस रोग में लक्षणों के रूप में घर-घर की आवाज के साथ कष्टप्रद श्वास-प्रश्वास, दौरे के समय बैठने में आराम और लेटने में कष्ट का अनुभव, कंठ में अवरोध-सा महसूस होना, कफ का अत्यंत गाढ़ा, चिपचिपा होना तथा इसका आसानी से न निकलना, वर्षा, शीत ऋतु, ठंडी हवाओं और ऋतु परिवर्तन से कष्ट बढ़ना, हृदय की धड़कन तेज होना, ललाट पर पसीना आना, हाथ-पैर ठंडे होना, मानसिक घबराहट आदि देखने को मिलते हैं।
Your Answer