Anaemia होने के क्या लक्षण है हीमोग्लोबिन की कमी के लक्षण एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए खून की कमी के कारण एनीमिया क्या है इन हिंदी रक्ताल्पता के उपचार एनीमिया रोग किस कमी से होता है एनीमिया किस विटामिन की कमी से होता है एनीमिया को कैसे रोका जा सकता है
1 Answers
इस रोग के लक्षणों में उत्साह की कमी, थोड़े से कार्य करने पर थकान, बदन दर्द, सांस फूलना, दिल की धड़कन बढ़ना, चक्कर आना, सिर दर्द, त्वचा सफेद व पीली पड़ना, पैरों में सूजन, भूख न लगना, अरुचि, नींद न आना, हाथ-पैरों में चुनचुनाहट, मिट्टी, माचिस की तीलियां खाने की इच्छा होना, भोजन निगलने में तकलीफ, मुंह में छाले होना आदि देखने को मिलते हैं।
Your Answer