Amnesia होने के क्या कारण है दिमाग खराब होने के लक्षण भूलने की बीमारी का इलाज Homeopathy याददाश्त कैसे बढ़ाये याददाश्त कम होने के कारण किस बीमारी में मरीज को भूलने की परेशानी होती है याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा भूलने की बीमारी के उपचार याददाश्त कम करने की दवा
स्मरण शक्ति की कमी होने के प्रमुख कारणों में रुचि का अभाव, कार्यों को समायोजित ढंग से क्रमानुसार न करना, कार्य की अधिकता, कार्य के प्रति ऊब और उपेक्षा का भाव रखना, किसी बात को याद रखने की पूर्ण इच्छा का न होना. विषय को परे मनोयोगपर्वक समझने का प्रयत्न न करना, बराबर चिंतित रहना, नशीले पदार्थों का सेवन, शारीरिक या मानसिक बीमारी, उम्र बढ़ने के कारण मस्तिष्क के तंत्रिका हार्मोन का घटना, अधिक मैथुन करना, मस्तिष्क का अविकसित होना, मस्तिष्क की जन्मजात विकृति, सिर में चोट लगना, पोषण की कमी से एनीमिया, शारीरिक क्षमता से अधिक कार्य करना, क्रोध, भय, चिंता, अनिद्रा, अधिक रक्तस्राव, रजोनिवृत्ति आदि होते हैं।