हीरा क्यों चमकदार दिखाई देता है?हीरा क्यों चमकता है कारण बताइए हीरा किसके कारण चमकता है हीरे के चमकने का कारण क्या है क्या हीरा अंधेरे में चमकता है हीरे का चमकना किसके उदाहरण है हीरा कब चमकता है हीरा जहरीला क्यों होता है हीरा क्यों चमकता है?
हीरा सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण चमकदार दिखाई देता है .जब प्रकाश की किरणें सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है तो अभिलम्ब से दूर हटती जाती है। यदि आयतन कोण का मान बढ़ाते जाए तो एक ऐसी स्थिति आती है जिसके लिए परावर्तन कोण का मान 90° हो जाता है आयतन कोण के इस मान को क्रान्तिक कोण कहते हैं। क्रान्तिक कोण का मान जल के लिए 48.5 और हीरे के लिए 24.4° होता है। यदि आपतन कोण का मान क्रान्तिक कोण से थोड़ा अधिक कर दे तो प्रकाश की किरणें विरल माध्यम में न जाकर सघन माध्यम में वायस आ जाएगी। यही कारण है हीरे के चमकने को पूर्ण आंतरिक परावर्तन भी कहते हैं।