हल्दिया बंदरगाह से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है? हल्दिया बंदरगाह कहाँ है हल्दिया बंदरगाह में स्थित है हल्दिया कहा है हल्दिया बंदरगाह कहां स्थित है हल्दिया किस राज्य में है हल्दिया जाति हल्दिया शहर
1 Answers
हल्दिया बंदरगाह से पेट्रोलियम पदार्थ आयात की जाती है। पश्चिमी बंगाल स्थित हल्दिया बन्दरगाह कोलकाता तक न पहुँच पाने वाले बड़े-बड़े जलयानों के लिये, विशेष रूप से कोलकाता के सहायक बन्दरगाह के रूप में विकसित किया गया है। यह हुगली नदी के ठीक मुहाने पर स्थित है। यहाँ पेट्रोलियम आयात की विशेष सुविधायें विकसित की गई है। निकट में ही हल्दिया रिफाइनरी की स्थापना भी की जा चुकी है।
Your Answer