सितोपलादि चूर्ण के फायदे और नुकसान सितोपलादि चूर्ण के नुकसान सितोपलादि चूर्ण मराठी डाबर सितोपलादि चूर्ण प्राइस सितोपलादि चूर्ण Ingredients सितोपलादि चूर्ण चे फायदे मराठी सितोपलादि चूर्ण Dosage सितोपलादि चूर्ण IN pregnancy
सितोपलादि चूर्ण के बारे में सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दो कि सितोपलादि चूर्ण बहुत सी कंपनियों का आता है जैसे डाबर , वेदनाथ , झंडू , पतंजलि बहुत सारी कंपनिया इसे बनाती है आप चाहे किसी भी कंपनी का ले सकते हैं।
फायदे
अब बात करते हैं इसके फायदों के बारे में तो सितोपलादि चूर्ण खासी की समस्या में बहुत फायदेमंद है चाहे आपको सुखी खांसी है या बलगम वाली खांसी है, या आपके छाती में कफ जम जाता है इसके अलावा आपको जुखाम ज्यादा रहता है या आपको कोई एलर्जी होती है तो उसमें भी ये काफी फायदेमंद मेडीसन है । आपको इसका काफी फायदा देखने को मिलता है इसके अलावा अस्थमा, बार बार छींक आना ,ब्रोंकाइटिस , साइनस ,या फेफड़ों की कमजोरी में इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद रहता है ।
ये फेफड़ों को मजबूत करने का काम करता है यानी ये फेफड़ों के लिए एक बेहतर टोनी की तरह काम करता है । इसके अलावा टीवी, पुराने से पुराना दर्द, या फिर पसलियों का दर्द हो उसमें भी एक काफी फायदेमंद प्रोडक्ट है । आपने देखा होगा कफ कोल्ड होने की वजह से शरीर में एक कमजोरी सी महसूस होने लगती है तो उसमें भी ये काफी फायदेमंद है येआपकी कमजोरी को दूर करने का काम करता ।
इसके अलावा यदि आपके हाथ पैरों में जलन होती है तो इस कंडीशन आपको काफी फायदा देखने को मिलता है। इसके अलावा है आपको भूख नहीं लगती, आपको किसी चीज का सवाद पता नहीं, तो इन समस्याओं में भी ये काफी फायदेमंद है। तो देखा आपने सितोपलादि चूर्ण के कितने फायदे हैं
इसे कैसे बनाया जाता है
देखिए सितोपलादि चूर्ण के अंदर बेहतर जड़ी बूटियां जैसे दालचीनी ,पीपली , मिश्री, वंशलोचन ,और छोटी इलायची इन सारी चीजों को मिलाकर सितोपलादि चूर्ण को बनाया जाता है
इसे लेना कैसी है
आपको इसे एक से डेढ़ चम्मच लेना है आप दिन में दो बार इसे शहद के साथ ले सकते हैं या फिर हल्के गुनगुने पानी के साथ भी ले सकते हैं लेकिन इसे शहद के साथ लेना ज्यादा फायदेमंद रहता है इसे लड़का या लड़की कोई भी ले सकता है अगर बात करें बच्चों की तो बच्चे भी इसे ले सकते हैंलेकिन बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।क्योंकि ये बच्चों की उम्र पर डिपेंड करता है।
side effect
अगर बात करें इसके side effect की तो इसका कोई side effect देखने को नहीं मिलता लेकिन फिर भी जो डायबिटीज के पेशेंट है तो उसे ये नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इसमें कुछ मात्रा में मिश्री भी होती है मिश्री जो है वो मीठी होती है और मीठी चीज डायबिटीज पेशेंट को नहीं दी जाती है बाकी इसका कोई side effect देखने को नहीं मिलता। ये थी सितोपलादि चूर्ण की मुख्य जानकारी।