लावा मिट्टी कहाँ पायी जाती है?लाल मिट्टी कहां पाई जाती है जलोढ़ मिट्टी कहां पाई जाती है जलोढ़ मिट्टी किन किन राज्यों में पाई जाती है भारत में काली मिट्टी कहां पाई जाती है काली मिट्टी का निर्माण होता है
1 Answers
ज्वालामुखी द्वारा निकले लावा से बनी मिट्टी को लावा मिट्टी, कपासी मिट्टी, काली मिट्टी एवं रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है। इस प्रकार की मिट्टी भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 30% भाग पर फैली हुई है। यह मिट्टी मध्य प्रदेश के मालवा पठार, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा आन्ध्र प्रदेश में पायी जाती है।
Your Answer