योजना आयोग की स्थापना कैसे की गई?योजना आयोग की स्थापना कब हुई योजना आयोग और नीति आयोग में अंतर नीति आयोग की कार्य योजना योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष नीति आयोग pdf योजना आयोग का प्रतिस्थापना किससे हुआ है
1 Answers
योजना आयोग की स्थापना संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित करके की गई .योजना आयोग का उल्लेख संविधान में नहीं है। इस नाते यह एक संविधानेत्तर निकाय है, जिसका निर्माण 1950 में संघीय मंत्रिमंडल के एक संकल्प द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री इसका पदेन (Ex-officio) अध्यक्ष होता है। इस नाते पंडित नेहरू इसके पहले अध्यक्ष थे।
Your Answer