मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?muslim league ke pratham adhyaksh , muslim league ka pratham adhyaksh kaun tha ,मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था ,मुस्लिम लीग का संस्थापक किसे माना जाता है ,मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब हुआ, मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब मनाया था?मुस्लिम का स्थापना कब हुआ? मुस्लिम की स्थापना कब हुई?मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
30 दिसंबर, 1906 को जब ढाका में मुहम्मडन एजूकेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक हो रही थी तभी उस अधिवेशन को ढाका के नवाब सलीमुल्ला खाँ के नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन की घोषणा की गयी। लीग का प्रथम अधिवेशन 1907 ई. में हुआ जिसकी अध्यक्षता आगा खाँ ने की थी। 1908 में आगा खाँ को मुस्लिम लीग का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया। उसी वर्ष अलीगढ़ के अधिवेशन में चालीस सदस्यीय एक केंद्रीय समिति की स्थापना की गयी। लीग की प्रमुख माँगों में पृथक् निर्वाचन प्रणाली को बनाये रखने की माँग राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वदेशी बहिष्कार के कार्यक्रमों का विरोध बंगाल विभाजन का समर्थन जैसी मांगें शामिल थी।