मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?मानव शरीर में रक्त कहा शुद्ध होता है रक्त का शुद्धिकरण कहाँ स्थित है शरीर का कौन सा अंग रक्त को शुद्ध करता है रक्त की शुद्धि किस अंग में होती है रक्त का निर्माण कहाँ होता है
मानव शरीर में संपूर्ण रक्त वृक्क (किडनी) के माध्यम से शुद्ध होता है। यह रक्त में फॉस्फेट, नाइट्रोजन यौगिक, यूरिया एवं यूरिक आम्ल को पृथक् करता है। यह रक्त में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अर्थात् pH मान को स्थायी बनाए रखता है। रक्त के परासरणी दाब तथा उसकी मात्रा का नियंत्रण करता है। यह रुधिर तथा ऊतक द्रव्य में जल एवं लवणों की मात्रा को निश्चित कर रुधिर दाब बनाए रखता है। ऑक्सीजन की कमी होने पर एरिथ्रोपोइटिन नामक हार्मोन द्वारा लाल रुधिराणुओं के तेजी से बनाने में सहायक होता है। वृक्क कुछ पोषक तत्वों का अधिशेष भाग जैसे शर्करा, एमीनो अम्ल आदि का निष्कासन करता है।