मनुष्य का औसत रक्त-चाप कितना होता है?एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्त-चाप कितना होता है? प्रकुंचन दाब कितना होता है रक्तदाब क्या होता है फुफ्फुसीय उच्च रक्त – चाप रक्त दाब मापा जाता है ब्लड प्रेशर उच्च रक्तचाप के कारण
1 Answers
मनुष्य का औसत रक्तचाप 120/80 होता है। धमनियों में रक्तदाब की दो अवस्थाएँ होती है। पहले को सिस्टॉल दबाव (हृदय जब संकुचन अवस्था में रहता है) तथा दूसरे को डाइस्टॉल दबाव (हृदय जब शिथिलावस्था में रहता है) कहते हैं। सिस्टॉल की अवस्था में दबाव अधिकतम (120/140) तथा डाइस्टॉल की अवस्था में दबाव न्यूनतम (80) होता है। इसे ही 120/80 के रूप में दर्शाया जाता है।
Your Answer