भारत में लौह-अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?भारत में सबसे ज्यादा लोहा कहाँ पाया जाता है भारत में लौह अयस्क का वितरण भारत में लोहा उत्पादक राज्यों के नाम लौह अयस्क कितने प्रकार के होते है छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क कहाँ कहाँ पाया जाता है
भारत में लौह अयस्क धारवाड़ एवं कुडप्या युगीन आग्रेय शैलों में पाया जाता है। मैग्रेटाइड, हैमेटाइट, सिडेराइट, तथा लिमोनाइट लोहे के प्रमुख अयस्क हैं इनमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा मैग्रटाइट में (72%) पायी जाती है। इसके पश्चात् हैमेटाइट में लगभग 50-60 प्रतिशत लोहा प्राप्त होता है। भारत में हैमेराइट किस्म का लोहा सर्वाधिक पाया जाता है। ज्ञातव्य है कि गोंडवाना तथा विंध्यन क्रम की चट्टानों में भारत का सम्पूर्ण कोयला प्राप्त होता है। भारत का 98 प्रतिशत कोयला गोंडवाना क्षेत्र से प्राप्त होता है।