बन्द अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
बंद अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं बंद अर्थव्यवस्था की परिभाषा बंद अर्थव्यवस्था परिभाषा खुली एवं बंद अर्थव्यवस्था बंद अर्थव्यवस्था और खुली अर्थव्यवस्था बंद अर्थव्यवस्था क्या है बंद अर्थव्यवस्था से क्या आशय है बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ है बन्द अर्थव्यवस्था (क्लोज्ड इकोनॉमी) से आप क्या समझते हैं ?
ऐसी अर्थव्यवस्थायें जिनमें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था में किसी अन्तर्राष्ट्रीय पूंजी का हस्तक्षेप न हो अर्थात् विश्व के देशों के साथ व्यापार न होकर देश में ही व्यापार अधिक होता हो बन्द अर्थव्यवस्था (closed economy) कहते हैं। बंद अर्थव्यवस्था में आयात-निर्यात बिल्कुल बंद रहता है। समाजवादी अर्थव्यवस्था इसका विशिष्ट उदाहरण है परन्तु आजकल यह अर्थव्यवस्था भी बाजार की शक्तियों से प्रभावित रही है। अब इस श्रेणी में केवल वही देश बचे हैं जो विश्व के देशों के साथ अपना तालमेल नहीं बिठा पाते हैं जैसे उत्तर कोरिया व इसी प्रकार के अन्य देश।