बदहजमी (Indigestion) होने के कारण पेट में खाना न पचने के कारण अपच में आहार खाना नहीं पचने के कारण खाना हजम करने की दवा पुरानी अपच के लिए आयुर्वेदिक दवा अपच के कारण अपच के लक्षण व उपचार लिखिए गैस और बदहजमी के उपाय
1 Answers
जिन कारणों से अजीर्ण रोग होता है, उनमें गरिष्ठ भोजन अधिक मात्रा में खाना, कुसमय भोजन करना, बिना अच्छी तरह चबाए भोजन निगलना, अधिक मानसिक परिश्रम करना, शारीरिक परिश्रम से दूर रहकर आराम करना, चाय, कॉफी, शराब, तंबाकू का अधिक सेवन, बासी भोजन या अत्यधिक मिर्च-मसालेदार भोजन करना, रात्रि में अधिक जागरण, भय, क्रोध, ईष्र्या, मन में ग्लानि, अरुचिकर भोजन का जबरदस्ती सेवन, पूरा भोजन करने के बाद अधिक मात्रा में पानी पीने की आदत आदि होते हैं।
Your Answer