पोलियो का वायरस शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता है?पोलियो का विषाणु (वायरस) शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता है? पोलियो शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है पोलियो के वायरस का नाम क्या है शरीर का कौनसा अंग पोलियो से प्रभावित होता है पोलियो किसके कारण होता है
पोलियो एक विषाणु जनित रोग है यह विषाणु दूषित भोजन तथा जल से मुँह या नाक के रास्ते से शरीर में प्रवेश करता है और आंत में आश्रय लेने के बाद रक्त प्रवाह में आ जाता है। इससे सिरदर्द, ज्वर और वमन आदि लक्षण प्रकट करते हैं। शरीर इससे बचने के लिए रोग प्रतिकारक पदार्थ का निर्माण करने लगता है जिससे विषाणु मर जाता है और रोगी पूर्णतः सही हो जाता है। इससे रोगी में इस रोग की असंक्राम्यता उत्पन्न हो जाती है। भारत में वर्तमान समय में पोलियो वैक्सीन की ड्राप 5 वर्ष तक के बच्चे को पिलाया जा रहा है।