तीर्थंकर शब्द जैन धर्म से संबंधित हैं.तीर्थंकर शब्द का प्रचलन जैन धर्म में सर्वोच्च पद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। जैन धर्म में कुल 24 तीर्थंकर हुए जिनमें प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ या ऋषभनाथ, तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ तथा चौबीसवें तीर्थंकर महावीर थे।