टेरिडोफ़ाइट और फैनरोगैम में क्या अंतर है?
टेरिडोफ़ाइट और फैनरोगैम में क्या अंतर है?टेरिडोफाइटा का वर्गीकरण , किस टेरिडोफाइटा को क्लब मांस कहा जाता है
टेरिडोफाइटस में जड़, तना; पत्ती और संवहन ऊतक पाए जाते हैं। इसमें जननांग अप्रत्यक्ष होते हैं तथा बीज उत्पन्न करने की क्षमता नहीं होती पर फेनेरोगेम्स में जनन ऊतक पूर्ण विकसित और विभेदित होते हैं। जनन प्रक्रिया के पश्चात् बीज उत्पन्न करते हैं। बीज के अंदर भ्रूण के साथ संचित खाद्य पदार्थ होता है जिसका उपयोग भ्रूण के प्रारंभिक विकास और अंकुरण के समय होता है।