टायफाइड होने पर क्या न खाए टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं टाइफाइड में आम खाना चाहिए टाइफाइड में दूध पीना चाहिए या नहीं टाइफाइड के बाद कमजोरी दूर करने के उपाय टाइफाइड में कौन सा फल खाना चाहिए टाइफाइड में चाय पीना चाहिए या नहीं टाइफाइड में क्या परहेज करना चाहिए टाइफाइड में कितने दिन परहेज करना चाहिए
2 Answers
- ज्वर की प्रारंभिक अवस्था में बार्ली, पानी, साबूदाना, अरारोट, पानी मिला दूध, छेने का पानी (फटे दूध का पानी), डबल रोटी, बिस्कुट अल्प मात्रा में सेवन करें।
- एक लीटर पानी में 3-4 लौंग डालकर उबाल लें। फिर छानकर ठंडा कर लें। इस
- पानी को एक कप की मात्रा में एक चम्मच शहद मिलाकर बार-बार पिएं।
- यदि दस्त की तकलीफ न हो, तो एक कप दूध में अथवा इतने ही पानी में एक चम्मच ग्लूकोज मिलाकर बार-बार सेवन करें।
- अल्प मात्रा में चाय, कॉफी पिएं।
- फलों में केला, सेब, मौसमी, नारंगी का रस सेवन करें।
- बुखार उतर जाने के बाद आई कमजोरी दूर करने के लिए किशमिश, मुनक्का, | मूंग की पतली दाल, पतला दलिया, मक्खन, दूध में फेंटे अंडे, दही आदि लें।
Your Answer