टायफाइड होने के क्या लक्षण है टायफाइड के लक्षण हिंदी टाइफाइड कितने दिन तक रहता है टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज बच्चों में टाइफाइड के लक्षण टाइफाइड छूने से फैलता है टाइफाइड इंजेक्शन नाम लिस्ट टाइफाइड के नुकसान टाइफाइड का दूसरा नाम
1 Answers
मामूली बुखार आता है, जो धीरे-धीरे बढ़ कर 103-104 डिग्री फारेनहाइट तक हो जाता है। छाती, गरदन तथा पीठ पर लाल-लाल दाने उभर आते हैं, फिर इनमें पानी भर जाता है। दाने धीरे-धीरे ठीक होकर सूख जाते हैं और बुखार कम हो जाता है। इस बीच हृदय व नाड़ी की गति धीमी होना, बेचैनी, कमजोरी, पेट फूलना, सिर दर्द, कब्जियत, पेट दर्द, मुंह सूखना, होठों पर पपड़ी जमना, जीभ सूखी, पपड़ीदार व लाल होना, दस्त लगना जैसे लक्षण भी उत्पन्न ो सकते हैं।
Your Answer