खेतों में खाद तथा उर्वरक का उपयोग क्यों करते हैं ?उर्वरक के प्रकार फास्फोरस उर्वरक रासायनिक उर्वरक के नाम खाद का महत्व खाद उर्वरक और मिट्टी की उर्वरता प्रबंधन रासायनिक खाद के नाम
खेतों में खाद का उपयोग मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा बढ़ा कर पोषक हेतु किया जाता है। इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ जाती है और उसकी रचना में सुधार होता है। इसके कारण रेतीली मिट्टी में पानी को रखने की क्षमता बढ़ जाती है तथा चिकनी मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिक मात्रा पानी को निकालने में सहायता करती है जिससे पानी इकट्ठा नहीं होता। उर्वरकों के प्रयोग से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की मात्रा मिट्टी में बढ़ जाती है जिससे पौधों में कायिक वृधि अच्छी होती है तथा उन्हें स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।