एसिडिटी (Hyperacidity) होने पर क्या न खाएं एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू एसिडिटी का आयुर्वेदिक उपचार Patanjali एसिडिटी का आयुर्वेदिक दवा एसिडिटी में दही खाना चाहिए एसिडिटी का तुरंत इलाज Tablet एसिडिटी का तुरंत इलाज Acupressure एसिडिटी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए गैस, एसिडिटी कब्ज उपचार
भोजन में भारी व देर से पचने वाले गरिष्ठ आहार न लें।
भोजन में भारी व देर से पचने वाले गरिष्ठ आहार न लें।
नये अनाज, ऋतु विरुद्ध आहार, उड़द, घी, तेल में तली चीजें सेवन न करें।
मिर्च-मसालेदार, चटपटे, अधिक नमक युक्त, अचार, चटनी, दही, सिरका,
मछली, मांस, अंडा, हरी मिर्च, मिठाइयां, सॉफ्ट ड्रिक्स जैसी रोग बढ़ाने वाली चीजें न खाएं-पिएं।
चाय, कॉफी, शराब, तंबाकू जैसी चीजों का सेवन न करें।
कचालू, मेथी, लहसुन, मूंगफली, तिल, कुलथी, भिंडी, अरवी न खाएं।