आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु किस पर आधारित है?आनंदमठ की विषय वस्तु क्या है आनंदमठ की रचना कब हुई आनंदमठ का सारांश आनंदमठ pdf आनन्द मठ उपन्यास pdf आनंदमठ के लेखक कौन है
1 Answers
बंगाल में अंग्रेजी राज्य स्थापित होने से, तथा उसके कारण नई अर्थव्यवस्था के स्थापित होने से, जमींदार, कृषक, तथा शिल्पी | सभी नष्ट हो गये 1770 में भीषण अकाल पड़ा था। इसे भी लोगों ने अंग्रेजों की ही देन माना। तीर्थ स्थानों पर आने-जाने पर लगे प्रतिबन्धों से संन्यासियों ने क्षुब्ध होकर विद्रोह कर दिया। ये बड़ी बहादुरी से लड़े लेकिन वारेन हेस्टिंग्स ने विद्रोह को दबा दिया। इसी सन्यासी विद्रोह का उल्लेख बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास ‘आनंद मठ’ में किया।
Your Answer