अंकोरवाट का मंदिर कहाँ पर स्थित है?Ankorawat Ka Mandir Kahan Sthit Hai. अंकोरवाट मंदिर कहाँ है अंकोरवाट मंदिर का रहस्य अंकोरवाट मंदिर कहां स्थित है अंकोरवाट का मंदिर किसने बनवाया था अंकोरवाट मंदिर किसने बनवाया था अंकोरवाट का मंदिर कहां है
1 Answers
अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कम्बोडिया में स्थित है। इसका निर्माण 1125 ई. में कम्बुज नरेश सूर्यवर्मन द्वितीय ने कराया था। यह मन्दिर प्राचीन यशोधरापुर में बना है। रामायण की सम्पूर्ण कथा को इसमें मूर्त रूप प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त महाभारत तथा पुराणों के दृश्य, यक्ष, किनर, गन्धर्वो को जगह-जगह चिन्हित किया गया है। इस पर भारतीय स्थापत्य कला का स्पष्ट प्रभाव दृष्टिगोचर होता है।
Your Answer