Tutorial

फोटोशॉप में Clone Tool का इस्तेमाल कैसे करे

फोटोशॉप में Clone Tool का इस्तेमाल कैसे करे

Clone Tool जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है . अगर आपको फोटो में से किसी ऑब्जेक्ट को हटाना है या . किसी ऑब्जेक्ट की कॉपी करनी है तो आप क्लोन की मदद से बड़ी ही आसानी से कर सकते है .

इसके लिए सिंपल से स्टेप्स करने की जरूरत है. लेकिन इसके पहले मैं आपको बता दू की ये टूल ब्रश की तरह ही काम करता है जैसे ब्रश सेलेक्ट करते है या साइज काम ज्यादा करते है वैसे ही काम करता है .

आज मैं आपको इस टूल को इस्तेमाल करना बताऊंगा की कैसे आप इसका इस्तेमाल अच्छी तरह से कर सकते है .जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया किसी फोटो में से कोई चीज़ हटानी है तो आप क्लोन टूल से बड़ी आसानी से हट सकते है .तो सबसे पहले क्लोन टूल सेलेक्ट करे.

फोटोशॉप में Clone Tool का इस्तेमाल कैसे करे How to use Clone Tool in Photoshop in Hindi

  •  अब “ALT” दबाए और फोटो में वंहा क्लिक करे जो जगह आप कॉपी करके दूसरी जगह पर लगा कर उस चीज को हटाना चाहते है
  •  लेकिन ध्यान रखे जिस चीज को हटाना चाहते है तो “Alt” key दबा कर उस चीज के पास की जगह का क्लोन बनाए ताकि जो चीज हटे तो फोटो ओरिजिनल लगे
  •  जैसा की ऊपर फोटो में दिखया है जो पेड़ हटाया है तब मैंने पेड़ के बिलकुल पास की जगह का क्लिक बनया था
  •  एक बार “Alt” key दाब कर क्लिक करके ऑल्ट कीय को छोड़ दे और माउस से उस चीज पर क्लिक करक
  • उसको हटा दे ये एक Brush की तरह काम करेगा.

अगर आप क्लोन टूल पर राइट क्लिक करेंगे .तो आपको एक और ऑप्शन दिखेगा “Pattern Stamp Tool” . Pattern टूल ब्रश की तरह ही काम करेगा बस इसमें आपको पैटर्न सेलेक्ट करना पड़ेगा
Pattren Tool सेलेक्ट करके नो. 2 ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे पत्तरें को भी सेलेक्ट कर सकते है और उसे इस्तेमाल कर सकते है

Yeh Bhi Dekhe

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर   ►फेसबुक पेज     ►YouTube चैनल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button