फोटोशॉप Eyedropper टूल कैसे इस्तेमाल करे

फोटोशॉप Eyedropper टूल कैसे इस्तेमाल करे

फोटोशॉप में बहुत सारे टूल है सभी का इस्तेमाल अलग अलग तरह से किया जाता है, इसी तरह Eyedropper टूल का इस्तेमाल भी कुछ अलग ही है, और ये टूल सिर्फ फोटोशॉप में नहीं होता ये टूल आपको और भी बहुत सारे सॉफ्टवेर में मिल जायेगा और वंहा भी इसका यही काम होगा जो फोटोशॉप में होता है , तो चलिए देखते है ,क्या क्या काम करता है ये टूल.

  • Eyedropper टूल basically कोई कलर सेलेक्ट करने के काम आता है
  • मानलो आपको किसी फोटो का बैकग्राउंड में कोई कलर है और वैसे ही कलर आपको चाहिए या आप उस फोटो का बैकग्राउंड एरिया बढ़ाना चाहते है तो उसी कलर को भरना पड़ेगा , इसके लिए आप पहले eye dropper टूल को सेलेक्ट करेंगे फिर जो कलर आपको चाहिए उस कलर पर क्लिक करेंगे तो वो ही कलर आपके फोटोशॉप में as”Foreground” कलर आ जायेगा
  • जैसा की इस फोटो में पहले “Eyedropper” से व्हाट्सएप्प का कलर सेलेक्ट किया
  • फिर Foregraound कलर में आ गया
  • और फिर”ALT + Delete” दबा कर बैकग्राउंड में भर दिया

उम्मीद है दी गई जानकारी आपको पसंद आ गई होगी , कोई भी सुझाव या सवाल के लिए कमेंट करे

Yeh Bhi Dekhe

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top