पैसे कमायें

Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए

Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए

अगर आपको भी फोटो खींचने का शौक है या आप बहुत ही बढ़िया फोटो खिंच सकते हो आप अपनी फोटो से ऑनलाइन काफी अच्छा पैसा कमा सकते है .आप भी चाहते होंगे कि जो काम आपको पसंद उसी से अगर आपकी Earning हो जाये तो कितना बढ़िया हो और आप अपने मनपसंद काम को और बढ़िया तरह से कर पाएंगे .

ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट को है जो अपने लिए यूनिक , नेचुरल फोटो चाहते है . अगर आप अपने फ़ोन से पैसे कमा चाहते है तो आप अपने फ़ोन में Foap App को इनस्टॉल करके आपने फ़ोन से फ़ोटो खींच कर अपलोड कर सकते है अपलोड होने के बाद Foap मार्किट में आपकी फोटो की रेटिंग होगी. और उसके बाद आपकी फोटोज सेल्ल होगी .

आपकी फोटो अगर $10 की सेल हुई तो आपको  $5 मिलेंगे और  $5 FOAP . और जितनी बार आपकी फोटो सेल्ल होगी उतनी बार आकि एअर्निंग होगी .और आप लाइफटाइम तक 500$ ,1000$ कितनी भी एअर्निंग कर सकते है .

FOAP की शर्तो  के हिसाब से आपको कुछ पॉइंट का ध्यान रख कर फोटो अपलोड करनी पड़ेगी .

  1. किसी व्यक्ति की फोटो ले सकते है
  2. किसी व्यक्ति के काम करते समय की फोटो ले सकते है  (जैसे  office, carpenter, या कोई और काम करने वाले की )
  3. यात्रा करते समय
  4. किसी भी शहर की
  5. किसी भी चीज की बिलकुल पास से फोटो ले सकते है .
  6. किसी भी ओब्जर्क्ट की फोटो ले सकते है  (जैसे screws, medication, signs, books, computers, tools, bags, cables इत्यादि)
  7. प्रकृति की फोटो
  8. पशु पक्षियों की फोटो

अगर आप अपनी फोटो को कंप्यूटर से अपलोड करके सेल्ल करना चाहते है तो आपकी नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दिए गए है जिन पर आप अपनी फोटो को सेल्ल करके पैसे कमा सकते है .

  1. iStock Photo
  2. SmugMug
  3. Alamy
  4. Fotolia
  5. Dreamstime
  6. PhotoShelter
  7. Shutterstock
  8. 123RF
  9. Can Stock Photo

आप अपनी फोटो सेल्ल करके जितनी मर्जी चाहो उतनी एअर्निंग कर सकते है . मानलो आपकी 1 फोटो से एक महीने में 1 $ मिलता है तो आप ज्यादा से ज्यादा फोटो अपलोड करे और मानलो आपने 100 फोटो अपलोड की है तो आप 100$ per month कमा सकते है और ऐसे ही अगर आपकी एअर्निंग ज्यादा होगी एक फोटो से  per month 10 $ मिलते है तो आपकी एअर्निंग 1000 $ हो जाएगी .

लेकिन याद रखे आपके द्वारा अपलोड की गयी हर एक फोटो अप्प्रोवे नहीं होगी . तो ज्यादा से ज्यादा बढ़िया फोटो खींचे और अपलोड करे.और ज्यादा से ज्यादा फोटो को मंजूर करवाये और ज्यादा एअर्निंग करे .

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button