Phonepe Apps क्या है और कैसे इस्तेमाल करे

Phonepe Apps क्या है और कैसे इस्तेमाल करे

हम आज के समय में सबसे ज्यादा सिर्फ एक ही चीज का इस्तेमाल करते हैं और उस चीज का नाम है इंटरनेट जी हां हम सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय में कर रहे हैं और इंटरनेट एक ऐसी चीज है जिससे हम एक जगह पर बैठकर दुनिया भर की जानकारी कुछ ही पल में पा सकते हैं और इंटरनेट से बहुत से ऐसे काम है जो हम अपने घर पर बैठकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं

क्योंकि इंटरनेट से हम बहुत ऐसे काम कर सकते हैं जो कि हम अपने आप भी कर सकते थे लेकिन पहले हमें उसके लिए दुकान पर जाना पड़ता था और दुकान वाला जितने पैसे मांगता था उतने पैसे उसको देने पड़ते थे. जैसे मान लो हमने किसी का रिजल्ट देखना है. तो उस रिजल्ट देखने के लिए दुकानदार के पास जाते थे तो वह हमसे पैसे लेता था अब हम अपने आप ही मोबाइल के ऊपर किसी तरह का रिजल्ट देख सकते हैं किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ले सकते हैं हम इंटरनेट से बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं जो हमें दूसरी जगह पर जाकर करने पड़ते जैसे पहले हमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक के अंदर जाना पड़ता था लेकिन आज कल हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी किसी भी दोस्त रिश्तेदार या किसी भी तरह के आदमी के पास अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं  

ऑनलाइन हम किसी तरह की पेमेंट कर सकते हैं और ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं पहले हमें रिचार्ज करवाने के लिए किसी दुकान या किसी ऐसे आदमी के पास जाना पड़ता था जो कि रिचार्ज करता है लेकिन आजकल बहुत सी ऐसी आई हुई हैं जिससे की हम खुद घर पर बैठकर ही रिचार्ज कर सकते हैं जी हां तो आज हम आपको एक ऐसी एप के बारे में बताएं जिससे कि आप अपने घर पर बैठकर ही मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं वैसे तो आपको बहुत मिल जाएंगे जिससे कि आप रिचार्ज कर सकते हैं.

वैसे तो आपने ऑनलाइन रिचार्ज के लिए बहुत सी ऐप के बारे में सुना होगा जैसे Paytm फ्रीचार्ज भीम ऐप या किसी दूसरी और वेबसाइट या ऐप के बारे में सुना होगा क्योंकि आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज के लिए इन्हीं एप्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और यह आपके मोबाइल में आप चला रहे होंगे लेकिन आपने एक और आपका नाम भी सुना होगा फोन पर ऐप्स यह एक बहुत ही अच्छी ऐप है और यदि आपने इसका नाम नहीं सुना है तो कोई बात नहीं हम आपको यहां पर पूरी जानकारी बताएंगे इसके बारे में

आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे phonepe mobile apps के बारे में कि phonepe mobile apps क्या है क्या है और यह किस तरह इस्तेमाल की जा सकती है इसके बारे में कुछ रोचक जानकारी आपको देंगे और आप इसका इस्तेमाल करके एक अच्छी तरह से रिचार्ज कर सकते हैं और इसके बारे में कुछ और रोचक जानकारी हम आपको नीचे देंगे और इसके इस्तेमाल करने के बारे में कुछ टिप्स बताएंगे.

Phonepe mobile apps क्या है

phonepe mobile apps एक बहुत ही बढ़िया और अच्छी ऑनलाइन रिचार्ज ऐप है इसे आप किसी भी तरह के DTH या और कोई अन्य रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं यह वैसे तो बहुत ही सिंपल ऐप है दूसरी ऐप के मुकाबले और इसको आप अपने मोबाइल के अंदर बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन पर ऐप को Flipkart ने लॉन्च किया है और यह एक बहुत ही Popular e-wallet एप्स है और यदि आप इस ऐप को एक बार अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर लेते हैं

तो रिचार्ज करवाने के लिए आप किसी दूसरी दुकान या कहीं पर बाहर जाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आप फोन पर ऐसे ही अपने सभी रिचार्ज कर सकते हैं अगर आपको हिंदी भाषा में बताए तो फोन पर एक बहुत ही एनफील्ड पेमेंट इंटरफेस बेस्ट ऐप है और इसको Flipkart के एक ग्रुप राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत (NPCI) के द्वारा लांच किया गया है और इसके अंदर आप किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं phonepe mobile apps मोबाइल नंबर के आधार पर काम करती है और यदि आप का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो यह आपको अपने आप ही बैंक से मिलने वाली जानकारी उपलब्ध करवाता रहता है यदि आप भी किसी अच्छी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया और बहुत ही अच्छी है.

Phonepe Apps पर Account कैसे बनाये

हमने आपको लगभग सभी जानकारी phonepe mobile apps के बारे में हिंदी दी है और अब आप समझ गए होंगे कि phonepe mobile apps क्या है आप किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अंदर क्या क्या फीचर आपको मिलते हैं तो अब हम आपको बता दें कि आप phonepe mobile apps के ऊपर किस तरह से अकाउंट बनाएंगे आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आपका अकाउंट सही नहीं बन पाएगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते तो इस जानकारी को आप अच्छी तरह से पढ़े और phonepe mobile apps के अंदर अपना अकाउंट बनाएं.

  1. Phonepe mobile apps को अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड और इंस्टॉल करना है
  2. और फिर आप ऐप को ओपन करिए ओपन करने के बाद आप इस ऐप के अंदर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और याद रखें आप phonepe mobile apps पर के अंदर उसी नंबर को रजिस्टर करें जो कि आपका बैंक अकाउंट के अंदर रजिस्टर है
  3. आप फोन पर अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करें पासवर्ड जितना आप अच्छा डाल सकते है. उतना अच्छा पासवर्ड सेट कर सकते हैं
  4. अब न्यू VPI बनाएं और आप जिस बैंक के लिए इसको इस्तेमाल करना है. उस बैंक को चुने.
  5. और अब अंत में आप अपने बैंक अकाउंट से इस ऐप को लिंक करिए

 

Phonepe mobile apps के feature

हमने आपको ऊपर फोन पर मोबाइल ऐप्स के बारे में जानकारी तो दी है वह जानकारी आपको पढ़कर पता भी चल गया होगा कि यह एक ऐसा ऐप है लेकिन अब हम आपको नीचे इस फोन पर ऐप्स के कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे जो की बहुत ही बढ़िया फीचर्स हैं और इनका आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. इस ऐप से आप किसी भी तरह के ऑनलाइन पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों रिचार्ज कर सकते हैं.
  2. इस ऐप से आप ऑनलाइन पानी बिल. बिजली बिल. डीजल-पेट्रोल आदि का भुगतान कर सकते हैं बहुत ही आसानी से
  3. यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो आप बहुत ही आसानी से बैंक की राशि को किसी दूसरे बैंक के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं.
  4. इसके अंदर आप एक लाख रुपए तक की राशि किसी दूसरे बैंक के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं
  5. 2 step सुरक्षा एक मोबाइल नंबर और दूसरा MPIN सिस्टम.
  6. यह सभी तरह के Android मोबाइल के अंदर बहुत ही बढ़िया तरीके से चलता है सभी Android मोबाइल के लिए यह उपलब्ध है.
  7. यह ऐप 31 बैंकों से जुड़ा हुआ है लगभग आपको इसके अंदर सभी बैंक मिल जाएंगे.

ऊपर हमने आपको और लगभग इस ऐप के सभी फीचर्स के बारे में बता दिया है और इन फीचर्स आप अच्छी तरह से इस्तेमाल करके इस ऐप को यूज कर सकते हैं और इसके अंदर आपको कोई दिक्कत भी नहीं होगी इन जानकारी के बाद आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Phonepe Apps की Security कैसे है

कोई भी चीज हो सबसे ज्यादा उसकी सिक्योरिटी या सेफ्टी का डर रहता है क्योंकि जब हम किसी भी तरह के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए हमें सिक्योरिटी की जरूरत होती है अगर हमारी सिक्योरिटी बढ़िया नहीं होगी तो कोई भी हमारे अकाउंट को हैक कर सकता है और उसे पैसे निकाल सकता है इसलिए हमें सबसे ज्यादा सिक्योरिटी का ध्यान रखना पड़ता है तो हम आपको बता सकते हैं कि आप phonepe mobile apps सिक्योरिटी कैसे कर सकते हैं और इसके अंदर सिक्योरिटी के क्या फीचर आपको मिलते हैं और वैसे तो phonepe mobile apps को इस्तेमाल करना बहुत ही सिक्योर है.

phonepe mobile apps की सिक्योरिटी डबल है यानी एक तो आपका मोबाइल नंबर और दूसरी MPIN की सर्विस दी जाती है जो इस ऐप को और भी बढ़िया बनाती है यदि आपका आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो भी आप का कुछ नुकसान नहीं होगा क्योंकि किसी भी पेमेंट को करने से पहले OTP कोड भरना होता है और दूसरा MPIN एन कोड होता है 4 अंको का यह कोड बैंक की तरफ से आपको मिलता है जैसे कि आप के एटीएम का पिन कोड होता है बिल्कुल वैसे ही MPIN कोड होता है यह आपको इसके अंदर भरना होता है तो आप इसकी सिक्योरिटी के लिए मत डरिए आप इसका किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं यह बिल्कुल सेफ ऑनलाइन रिचार्ज ऐप है,

हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को आप ध्यान से पढ़कर अपने अकाउंट को बना सकते हैं और इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन बैंक अकाउंट को आप ध्यान पूर्वक लिंक करें और इसका जितना आप पासवर्ड स्ट्रांग कर सकते हैं उतना पासवर्ड स्ट्रांग करके इसके अंदर डालें फिर आपको इसके इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

तो हमने आपको इस पोस्ट में phonepe mobile apps अप्प के बारे में एक बहुत ही रोचक और बढ़िया जानकारी दी इसमें हमने आपको बताया की आप किस तरह से phonepe mobile apps अकाउंट कैसे बनाएं फोन पर phonepe mobile apps आपकी सिक्योरिटी, phonepe mobile apps के फीचर्स और phonepe mobile apps से संबंधित, phone pe kaise use kare how to use phonepe app in hindi vpa kaise banaye  vpa kya hai  phone pe account kaise banaye phone pe wallet flipkart और भी कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको बताइए तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपको इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते है.

25 Comments
  1. neeraj says

    phone pe ka Mobile number change kase kare

  2. neeraj says

    phonepe ka mobile number change kase kare

  3. Deepak yadav says

    Mere mobile pe pe nahi chal raha hai Toh Main Kya Karoon uske liye kuch upay banknote link bata raha hai isme is par kya kare

  4. Deepak yadav says

    Mere mobile pe pe nahi chal raha hai Toh Main Kya Karoon uske liye kuch upay banknote link bata raha hai isme is par kya kare

  5. Deepak yadav says

    Mere mobile pe pe nahi chal raha hai Toh Main Kya Karoon uske liye kuch upay banknote link bata raha hai isme is par kya kare

  6. Deepak yadav says

    Mere mobile pe pe nahi chal raha hai Toh Main Kya Karoon uske liye kuch upay banknote link bata raha hai isme is par kya kare

  7. Santosh says

    Hamare Paas bank account Nahi Hai To Kaise Chalaye phone pe

  8. Rajendra says

    Isme har Recharge se case back milta hai ya nhi

  9. Rajendra says

    Isme har Recharge se case back milta hai ya nhi

  10. Soyab khan says

    Nice apps

  11. Soyab khan says

    Nice apps

  12. NEERAJ meena says

    If we have no dabit card when I get phone pay recharge

  13. NEERAJ meena says

    If we have no dabit card when I get phone pay recharge

  14. Rohit raikwar says

    Phone pay par har recharge par rewards milta hi kisi nahi

  15. Dheeraj says

    Esme Service charge lagta h kya

  16. Dheeraj says

    Esme Service charge lagta h kya

  17. Phone pe says

    PhonePe customer care number 06206818775// PhonePe customer care number 06206818775 // PhonePe customer care number 06206818775// PhonePe customer care number 06206818775 //

  18. Phone pe says

    PhonePe customer care number 06206818775// PhonePe customer care number 06206818775 // PhonePe customer care number 06206818775// PhonePe customer care number 06206818775 //

  19. Rajesh Kumar says

    Phonepe kaise use kare ? Please Video ke jariye samjhaye.

  20. Chandan says

    Charge bhi lagta h activate karne me

  21. Chandan says

    Charge bhi lagta h activate karne me

  22. Rajnish Singh says

    मै नया ग्राहक हू, मैने 2000 का गिफ्ट कार्ड खरीद लिया नासमझी के कारण , अब मै उसका उपयोग किस प्रकार करू समझ नहीं आ रहा है

  23. Rajnish Singh says

    मै नया ग्राहक हू, मैने 2000 का गिफ्ट कार्ड खरीद लिया नासमझी के कारण , अब मै उसका उपयोग किस प्रकार करू समझ नहीं आ रहा है

  24. Rani kumari says

    aise hi chalata raha to phone par kon vishwas karega phone per customer care number///O7866O☎️ 283O3…refund nahi huwa sore call karne per phone customer service phone Ko cut kar rahr hai so helpme

  25. Sita Kumar.. says

    aise hi chalata raha to phone par kon vishwas karega phone per customer care number///O7866O☎️ 283O3…refund nahi huwa sore call karne per phone customer service phone Ko cut kar rahr hai so helpme

Leave A Reply

Your email address will not be published.