Technical

Smartphone में कौन कौन से Sensor होते है

Smartphone में कौन कौन से Sensor होते है

आज लगभग हर टेक्निकल चीज के अंदर सेंसर लगे होते हैं चाहे वह छोटी हो अब बड़ी हो सेंसर से ही सभी टेक्निकल चीजें ऑटोमेटिकली काम करती है और बात हम एंड्राइड स्मार्टफोन की करें तो इसके अंदर बहुत से सेंसर लगे होते हैं तभी आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑटोमेटिकली काम करता है उन सेंसर  से ही फोन को कमांड मिलती है और वह ऑटोमेटिकली सब कुछ करता रहता है.

क्या आप जानते हैं कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन के अंदर कितने सेंसर होते हैं और उन सेंसर के क्या क्या काम होते हैं यदि नही पता तो हम आपको बताते हैं कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर कितने सेंसर होते हैं और हर अलग-अलग सेंसर के अलग-अलग काम होते हैं.

Smartphone में कौन कौन से Sensor होते है

1 . Accelerometer Sensor

Accelerometer Sensor लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में मिलेगा यह यह आपके फोन में स्क्रीन रोटेशन का काम करता है जब आप अपने हाथ में फोन  पकड़ते हैं तो यह सॉफ्टवेयर को बताता है कि कि आपने फोन वर्टिकल पकड़ा हुआ है या हॉरिजॉन्टल पकड़ा हुआ है उसके मुताबिक यह स्क्रीन को रोटेट करता रहता है

आपने अपने फोन में ऑटो रेट रोटेट का ऑप्शन तो देखा ही होगा जब हम ऊपर से सेटिंग को देखते हैं तब उसके अंदर ऑटो रोटेट का ऑप्शन होता है वह ऑप्शन इस सेंसर  की मदद से ही काम करता है हम ऑटोमेटिक को बंद भी कर सकते हैं और चालू भी कर सकते हैं जब हम बंद करते हैं तो ये सेंसर काम करना बंद कर देता है और कब चालू करते हैं वह सेंसर स्टार्ट हो जाता है|

2 . Gyroscope Sensor

Gyroscope Sensor  सेंसर फोन में कैमरे से पैनोरमा मोड में पिक्चर फोटो कैप्चर करने में मदद करता है आपको बता दूं कि यह सेंसर Accelerometer Sensor का ही एडवांस वर्जन है इसमें कुछ बदलाव करके ही इसको बनाया गया है और फोन के अंदर डाला गया है यह भी आपके फोन  के सॉफ्टवेयर को यही बताता है

कि आपने फोन किस एंगल पर पकड़ा हुआ है और कितनी डिग्री पकड़ा हुआ है और यह थोड़ा सा एडवांस वर्जन है इसलिए यह थोड़ी पर्फेक्ट इंफॉर्मेशन आप के फोन के सोफ्टवेयर को देता है और यह सेंसर 360 डिग्री के वीडियो को देखने के लिए बनाया गया और यदि आप अपने फोन में 360 डिग्री की वीडियो बनाना चाहते हैं तो यही सेंसर से आपका फोन 360 डिग्री वीडियो को कैप्चर करेगा |

3 . Magnetometer Sensor

Magnetometer Sensor आपके फोन का Compass सेंसर की मदद से काम करता है यानी आपको यह भी किसी भी दिशा के बारे में पता करना है तो इस सेंसर की मदद से ही आपको आपका फोन दिशा कब बताएगा यह सेंसर एक मैग्नेटिक सेंसर होता है जिससे आपके फोन में कोई भी डायरेक्शन देख सकते हैं

और यह सेंसर ही आपके फोन में लोकेशन देखने में मदद करता है और इस सेंसर का यूज़ सबसे ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड में गया जाता है अब लगभग सभी फोन में Compass के लिए इसी सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है |

4 . Ambient Light Sensor

Ambient Light Sensor यह सेंसर आपके फोन की ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने में मदद करता है यानी कि आपकी फोन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है ऑटोमेटिकली जब आप दिन में होते हैं तो यार ब्राइटनेस को फुल कर देता है जिससे कि आपको अच्छे से डिस्प्ले साफ दिखाई दे और रात में होते हैं

तो ब्राइटनेस को डाउन कर देता है क्योंकि रात में तो कंबीनेशन के अंदर भी फोन की डिस्प्ले अच्छे दिखाई देगी इससे आपके फोन की बैटरी भी अच्छी चलती है |

5 . Proximity Sensor

  Proximity Sensor  सेंसर आपके फोन के फ्रंट कैमरे के पास लगा होता है और आज यह सेंसर सभी फोनों के अंदर ही आता है और आज यह सेंसर सभी फोनों के अंदर ही आता है यह सेंसर आपको फिजिकली डिटेक्ट करता है यानी कि जब आपके पास कोई कॉल आता है आप उसे अटेंड करते हैं और आप अपने फोन  को कान के  लगाते आपकी फोन की स्क्रीन बंद हो जाती है

तो उस टाइम यह सेंसर काम करने लगता है और कान के हटाते ही स्क्रीन चसने लगती है इसी सेंसर की सहायता से आपके फोन के सॉफ्टवेयर को पता चलता है कि कॉल चल रही है या कॉल काट दी गई है जिससे आपके फोन का सॉफ्टवेयर डिस्प्ले को ऑन और ऑफ करेगा इस सेंसर के और भी ज्यादा उपयोग है इससे आप ऑटोमेटिकली कॉल को रिसीव कर सकते है और काट भी सकते हैं|

6 . Barometer Sensor

Barometer Sensor आपको यह सेंसर आपको एडवांस एनवायरमेंटल है फेक्टर के बारे में बताता है यानी कि यह बताता है कि आपको हवा का दबाव कितना है और आप की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है और यह सेंसर आपको आपकी एक्चुअल लोकेशन के बारे में बताता है

GPS की मदद से और यदि आप कहीं पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं तो आपको यह बताएगा कि आप कितनी ऊंचाई तक आ चुके हैं और कितना हवा का दबाव है सारी एनवायरमेंटल जानकारी डिटेक्ट करता है |

7 . Thermometer Sensor

Thermometer Sensor  सेंसर आपको तापमान की जानकारी देता है आपके फोन में समय-समय पर तापमान अपडेट होता रहता है वही सेंसर की मदद से ही होता है एक्शन सर को फोन के अंदर होता है जो फोन काटा तापमान और बैटरी का तापमान के बारे में बताता है लेकिन यह सेंसर अलग होता है

जो एनवायरमेंटल तापमान के बारे में बताता है  यह सेंसर आपको मौसम की जानकारी भी देता रहता है बारिश के बारे में या कुछ भी एनवायरमेंटल फैक्टर के बारे में जानकारी देता है |

8 .  Air Humidity  Sensor

Air Humidity  Sensor आपको एनवायरमेंट के अंदर कितनी हुम्लिटी है उसकी जानकारी देता है यानी कि आपको बताता है कि हवा में पानी की मात्रा कितनी है लेकिन यह सेंसर सभी फोन के अंदर नहीं मिलता कुछ ही samsung या कुछ बढ़िया कंपनी के फोन में यह सेंसर दिया जाता है जिससे यदि आप कहीं जाएं

और वहां की यूनिटी ज्यादा हो तो आपके फोन के अंदर वार्निंग आ जाती है और यह सेंसर आप जहां बैठे हैं उस जगह की लोकेशन की मौसम की जानकारी टाइम टू टाइम आपके फोन पर अपडेट करता रहता है |

9 . Pedometer Sensor

Pedometer Sensor  आपके कदम को गिनने में मदद करता है यानी कि आपके पैरों के स्टेप काउंट करता है यह सेंसर आपको बहुत ही कम फ़ोनों  में मिलेगा क्योंकि यह बहुत ही एडवांस सेंसर है जो आज फोन के अंदर दिया जाने लगा है पहले यह सेंसर फिटनेस बैंड के अंदर दिया जाता था ताकि उसको पहन के आप अपने स्टेप्स को काउंट कर सके

लेकिन अब यह फोन के अंदर दिया जाने लगाया पहले फोन के अंदर पेरो के स्टेप्स काउंट करने के लिए Accelerometer Sensor का उपयोग करते थे लेकिन उससे एकदम सही से पैरों के स्टेप्स काउंट नहीं होते थे तो उस में कुछ चेंज करके उसका एडवांस वर्जन Pedometer को बनाया गया है इस सेंसर की सहायता से आपको यह पता चल जाता है कि आप 1 दिन में कितने कदम चले है |

10 . Fingerprint Sensor

Fingerprint Sensor के बारे में तो आज सभी जानते हैं कोई भी फोन खरीदने जाएं पहले फिंगरप्रिंट सेंसर ही देखते हैं क्योंकि इधर फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत ही उपयोगी है इसकी सहायता से अपने स्मार्टफोन को अपनी उंगली से कर सकते हैं और आज यह सेंसर लगभग सभी फोनों में दिया जाने लगा है यह मार्शमैलो अपडेट एंड्रॉयड फोन में ही सपोर्ट किया जाता है

और इस सेंसर से केवल फोन को अनलॉक ही नहीं हमारी फोन की एप्लीकेशन को भी लॉक कर सकते हैं और इससे हमारे फोन की सिक्योरिटी बहुत बढ़ जाती है आप फिंगरप्रिंट सेंसर के सहायता से फोटो दिखाएं सकते हैं |

यह भी देखे

यदि कुछ पूछना हो तो कमेंट करें वह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले |

One Comment

  1. मेरे फोन मे मग्नेटिक सेंसर नही है तो मे क्या करू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button