फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के तरीके
Android मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज की समस्या बहुत ही बड़ी समस्या है। जब भी हम कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करते हैं और ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टाल कर लेते हैं तो हमें कम स्पेस इंटरनल स्टोरेज होने की वार्निंग बार-बार दिखाई जाती है। जो सबसे पहले Android वर्शन का मोबाइल आया था उसमें कम मेमोरी में भी काम चल जाता था।
लेकिन Android 5.0 लॉलीपॉप के बाद जितने भी वर्जन आए हैं उनमें कम से कम 16 GB इंटरनल मेमोरी होना बहुत जरूरी है अगर आपके मोबाइल की 16gb इंटरनल मेमोरी से कम है तो आप उस मोबाइल को खरीद रही ना या कोई ऐसा मोबाइल खरीदे जिसमे कम से कम इंटरनल स्टोरेज 16 GB हो।
एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के लिए आपके इंटरनेट स्टोरेज में कम से कम 500 MB तक डाटा फ्री होना चाहिए आपके मोबाइल में 500 MB डाटा फ्री नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन को इंस्टाल नहीं कर पाएंगे अगर मान लो कोई छोटी एप्लीकेशन है वह इन्स्टाल हो ही जाती है तो आप उसके बाद में कोई है
एप्लीकेशन जैसे कोई गेम या कोई ज्यादा बड़ी एप्लीकेशन ओपन नहीं कर पाएंगे या ओपन करेंगे तो आपका मोबाइल हैंग होगा। यह सभी इंटरनल स्टोरेज की वजह से होते हैं। आप कोई मोबाइल खरीद रहे हैं और अगर आपको दिक्कत होती है तो हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा है जिससे आप अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
1. Link2SD एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके
By using Link2SD application in Hindi – आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल Root होना बहुत ही जरुरी है
अगर आपका मोबाइल root नहीं है तो यह एप्लीकेशन सही ढंग से काम नहीं कर पाएगी और आप अपने स्टोरेज को और ज्यादा नहीं बढ़ा पाएंगे। तो आप सबसे पहले आप अपने मोबाइल को रूट कर लीजिए और उसके बाद नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए।
- अब सबसे पहले आप Playstore से Link2SD नाम की एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लीजिए। install होने के बाद आप इस को ओपन कर लीजिए।
- वहां पर आपको सभी अपने मोबाइल में इंस्टॉल हुई एप्लीकेशन दिखाई जाएगी। जो भी app ज्यादा स्पेस ले रही है उस को सेलेक्ट कर लीजिए।
- उस सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Move To SD Card उस पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपकी एप्लीकेशन आपके SD कार्ड में ट्रांसफर हो जाएगी।
- जिससे इस तरीके से आप अपने इंटरनल मेमोरी से लगभग सभी एप्लीकेशन हटा सकते हैं। और इससे आपकी फोन की इंटरनल स्टोरेज भी बढ़ आएगी।
- इसके अलावा आपको कुछ और भी सेटिंग करनी होगी Link2SD एप्लीकेशन में आपको 3 dot दिखाई देंगे। उन पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस को सेलेक्ट कर लीजिए। अपने मोबाइल की स्क्रीन को scroll करेंगे तो आपको location का एक ऑप्शन दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाए जाएंगे। 1. ऑटोमेटिक 2. इंटरनल 3. एक्सटर्नल। आप external पर क्लिक कर लीजिए।
- अब आप जितनी भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे वह आपके आपके मेमोरी कार्ड में स्टोर होगी और आपका मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज पूरा भरने बच जाएगा।
2. फोन की setting बदल कर स्टोरेज बढ़ाए।
Increase storage by changing phone settings. in Hindi – यह trick उनके लिए है जिन का मोबाइल रूट नहीं है और वह अपने मोबाइल के इंटरनेट स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन कर लीजिए उसके बाद आप एप्लीकेशन नाम के ऑप्शन पर चले जाइए और उस पर क्लिक कर लीजिए। कुछ फोन में आपको यह app नाम से भी दिखाया गया होगा। तो Application और App दोनों एक ही चीज है।
- आप उस पर क्लिक कर लीजिए। अब डाउनलोड ऑप्शन में आपके फोन के अंदर जितने भी ऐप्प आपने डाउनलोड किए हैं वह दिखाए जाएंगे।
- अब जिस भी app को आप अपने SD कार्ड में भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लीजिए। यहां आप उस एप्लीकेशन को अपने एसडी कार्ड में भेजिए जो बहुत ज्यादा स्टोरेज ले रहा हो।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको Move To SD Card का एक ऑप्शन मिलेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- इस तरीके से आप अपने इंटरनल स्टोरज को खाली कर कर SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाएगी।
- चेक करने के लिए आप फोन की सेटिंग में दोबारा चले कीजिए और उसके बाद स्टोरेज ऑप्शन पर चले जाइए वहां पर आप अपने फोन की स्टोरेज चेक कर सकते हैं।
3. computer से मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज कैसे बढ़ाए।
How to increase internal storage of mobile from computer. in Hindi – इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी। जैसे की सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा और यह ट्रिक सिर्फ कंप्यूटर पर ही काम करती है।
दूसरा इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम MiniTool Partition Wizard Home Edition है। आप इसके नाम पर क्लिक करके भी इसको यहां डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। ताकि आपको Google पर सर्च करके बार-बार इस पर टाइम खराब ना करना पड़े।
तीसरा आपको एक कार्ड रीडर की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको एक क्लास 4 का मेमोरी कार्ड चाहिए होगा जो की 4जीबी से ज्यादा ना हो। जब आपके पास यह सभी छीजे हो तो आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करना शुरू कर दें।
- सबसे पहले तो आप जो ऊपर बताए गए सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लीजिए।
- इंस्टाल करने के बाद अब अपने कार्ड रीडर में 4 GB का मेमोरी कार्ड लगाकर कंप्यूटर से कनेक्ट कर लीजिए।
- कार्ड कनेक्ट करने के बाद आप सॉफ्टवेयर को ओपन कर लीजिए।
- अब यहां पर आपको मेमोरी कार्ड शो होगा इसमें राइट क्लिक करके आप डिलीट पार्टीशन पर क्लिक कर दीजिए।
- जब आप डिलीट पार्टीशन पर क्लिक करेंगे तो आपका मेमोरी कार्ड पूरी तरह से फॉर्मेट हो जाएगा और वहां पर unAllocated नाम आ जाएगा।
- उस पर राइट क्लिक करके आप क्रिएट पार्टीशन को सेलेक्ट कर लीजिए।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक और विंडो खुल जाएगी।
- इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज की कैपेसिटी और उसका टाइप सेट करना है। इसमें राइट और लेफ्ट करके आप स्टोरेज को इनक्रीस कर सकते हैं।
- इसमें आप प्राइमरी कर लीजिए। फाइल सिस्टम में आप FAT32 select कर लीजिए। अगर आपका मेमोरी कार्ड 2gb का है तो आप सिर्फ FAT सेलेक्ट कर लीजिए। अब Slider एडजस्ट करके फोन के इंटरनेट स्टोरेज के हिसाब से सेट करें और लास्ट में ओके पर क्लिक कर दें।
- अब आपका एक पार्टीशन ड्राइव क्रिएट हो जाएगा और इसी तरह आपको एक और ड्राइव क्रिएट करनी है।
- जो हमने आपको ऊपर तरीका बताया है उसी तरीके से जिसमें आप पीछे बचे unallocated ड्राइव को भी create पार्टीशन पर क्लिक कर लीजिए।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास दोबारा वही विंडो खुल जाएगी। उसमें आप प्राइमरी रखें और फाइल सिस्टम में eXT 2 रखें। उसके बाद ओके पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप मेमोरी कार्ड में दो पार्टीशन के ड्राइव क्रिएट हो चुके हैं। अब इनको सेव करके अप्लाई कर दीजिए।
- कंफर्म होने के बाद करने के बाद आपको थोड़ा वेट करना होगा क्योंकि जय सॉफ्टवेयर पार्टीशन को बनाने के लिए थोड़ा समय लेता है। जब यह सिस्टम पूरा कंप्लीट हो जाए तो आप अपने कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड तो निकाल ले। अब आपके कार्ड की पूरी सेटिंग हो गयी है।
- इसके बाद आप अपने फोन को ऑफ करके अपने फोन में मेमोरी कार्ड डाले और अपने फोन को ऑन करें। आप को ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल उस समय होना चाहिए जब आप अपना मेमोरी कार्ड डाल रहे हो। आपको डायरेक्ट ऑन फोन में ही मेमोरी कार्ड नहीं डालना है।
- अब आप अपने फोन को ऑन कर लीजिए इसके बाद आप ऊपर बताए गए Link2SD एप्लीकेशन अपने phone में इंस्टाल कर लीजिए।
- इंस्टाल करने के बाद अब इस को ओपन कर लीजिए।
- ओपन करने पर आपको रूट एक्सेस मांगा जाएगा तो उसको Allow कर दीजिए।
- Access को allow करने के बाद आपके पास एक और मेनू ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको ext2 सेलेक्ट करना है।
- क्लिक करने के बाद आप ओके पर क्लिक कर दीजिए। अब आपको अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आप अपने मोबाइल को रिस्टार्ट कर दीजिए।
- रीस्टार्ट करने के बाद दोबारा से एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए और filter पर क्लिक कीजिए। आपको एक कूप के आइकॉन जैसा मिलेगा। उसको सलेक्ट करने के बाद आप इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको फिल्टर के साथ वाले बटन पर क्लिक करना है और उसमें मल्टी सेलेक्ट को क्लिक करना है। अब सभी जितने भी एप्लीकेशन है उनको आप क्लिक कर लीजिए और create link पर ओके कर दीजिए।
- क्लिक करने के बाद आपको कंफर्म करने के लिए कुछ मेनू दिखाए जाएंगे तो उसमें आप सभी लिंक के चेक पर क्लिक करके ओके पर क्लिक कर दीजिए।
- ऐसा करने के बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा जब तक आपकी प्रोसेस पूरी ना हो जाए।
- अब आपका SD कार्ड आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज से लिंक हो चुका है।
- अब आपको सिर्फ एक और काम करना है फोन के डिवाइस स्टोरेज को SD कार्ड से लिंक करना है ।
- जिससे आपके कोई भी app फोन में इंस्टॉल करते समय वह डायरेक्ट नए पार्टीशन स्टोरेज में स्टोर हो जाएगी।
- इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करते रहे।
- सबसे पहले आप अपने एप्लीकेशन के मीनू को ओपन कर लीजिए और वहां पर आपको ऑटो लिंक के नाम से मीनू दिखाएगा।
- आप उसको चेक कर दीजिए और उसको सेव कर दीजिए।
बस इतना ही काम है और आप अपना सारा का सारा डाटा SD कार्ड के पार्टीशन में भेज पाएंगे और आपके फोन की मेमोरी बढ़ जाएगी।
इस पोस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी क्या है फोन मेमोरी कैसे खाली करें एसडी कार्ड के लिए आंतरिक भंडारण मेमोरी कार्ड ट्रिक sd कार्ड फोन मेमोरी के सद कार्ड में वीडियो कैसे डाले मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका स्टोरेज मीनिंग के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.