Personal Trainer कैसे बने?

Personal Trainer कैसे बने?

अगर आप फ़िटनेस ट्रेनर बनाना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है और इससे आप अच्छी इनकम भी कर सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा Qualification की जरूरत भी नही पड़ती है लेकिन अगर आप स्पेशल किसी फील्ड मे डिग्री करना चाहते है तो आपको +2 मे आपको मेडिकल से या फ़िज़िकल एडुकेशन से Qualify होना पड़ेगा।

अगर आप मेडिकल से +2 करते है तो आप Physiotherapist का डिप्लोमा या डिग्री कर सकते है। Physiotherapist का डिप्लोमा 3 साल का है और डिग्री 4 साल 6 महीने की है। इसके अलावा अगर आपने +2 फ़िज़िकल एडुकेशन की है या आप किसी खेल मे certified है तो आप फ़िज़िकल एडुकेशन से डिग्री कर सकते है।

Trainer Types:-

  • ऐरोबिक ट्रेनर
  • क्लीनिकल एक्सरसाइज़ ट्रेनर
  • जिम और ग्रुप ट्रेनर
  • पर्सनल ट्रेनर
  • Celebrity ट्रेनर

फ़िटनेस कोर्स के लिए संस्थान:-

  • Gold’s Gym Fitness Institute (GFFI)
  • BFY (Better Fitness for You)
  • Talwalkars Fitness Academy
  • K11 Fitness Academy
  • Sports Authority of India (SAI)

अगर आप फ़िटनेस ट्रेनर बनाना चाहते है तो आप उपर बताए गए किसी भी संस्थान मे एड्मिशन ले सकते है अगर आपको सर्टिफिकेट कोर्स करना है तो इसके लिए आपको 3 महीने का कोर्स करना होगा और इसकी फीस संस्थान के हिसाब से अलग अलग है। फीस 18000 रुपए से लेकर 30000 तक है और कोर्स पूरा होने के बाद 15000 से 30000 तक कमा सकते है।

अगर आपका मन में भी कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते है और आप अपने गोल के हिसाब से डाइट प्लान भी बनवा सकते है।

 

Save

Scroll to Top